कलेक्टर सिंह ने क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए हवनखेड़ी, अनवटपुरा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का किया निरीक्षण।

 जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास





भारत सागर न्यूज/देवास।
देवास 21 अप्रैल 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने क्षिप्रा जल शुद्धिकरण के तहत क्षिप्रा नदी में नागधम्मन नदी द्वारा मिलने वाले गंदे पानी को रोकने हेतु ग्राम हवनखेडी, अनवटपुरा, राजीवनगर, रसूलपुर, लोहार पीपल्या, बिंजाना, मेसर्स राज पायोनियर 




प्रा.लि. मेसर्स सन फार्मासुटिकल्स लिमिटेड एवं औद्योगिक क्षेत्र क्रमांक 1, 2, 3 के पीछे की भूमि जहाँ से नागधम्मन नदी के प्राकृतिक जल का निकासी मार्ग है का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गंदे पानी को नागधम्मन नदी में मिलने से रोकने के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 




कलेक्टर सिंह ने इस संबंध में राजीव नगर, अमोना, शांति नगर के रहवासी बस्तियों से निकलन वाले दूषित जल को उपचारित करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिये। उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को ग्राम हवनखेडी एवं बिंजाना क्षेत्र के सेंपल लेकर जाँच करने के निर्देश दिये। 



इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास, तहसीलदार सपना शर्मा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्रीमती इंन्दुभारती, जिला पर्यावरण अधिकारी पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड देवास सुश्री निकिता बर्डे तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मंगल रेकवार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग