संगीतमय आरती एवं परिक्रमा के साथ हो रहा माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी महायज्ञ




भारत सागर न्यूज/देवास। जवाहर नगर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ग्राउण्ड के पास करीब 35 वर्ष पुराना श्री राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री मातेश्वरी मंदिर के प्रचार-प्रसार हेतु श्री राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री मातेश्वरी मंदिर, कामिका महादेव समिति द्वारा हिन्दू नववर्ष एवं चैत्रीय नवरात्रि से शुरू हुए माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी का नौ दिवसीय महायज्ञ चल रहा है। 




समिति संयोजक गुरूप्रीत सिंग ईशर एवं अध्यक्ष ठा. संजय सिंह चौहान ने बताया कि यह मंदिर काफी प्राचीन है और मातारानी की असीम कृपा से देवास नगर में पहली बार महायज्ञ का भव्य आयोजन हो रहा है। नौ दिवसीय महायज्ञ में यजमान जोडे से बैठकर आहूतियां दे रहे है। 





यज्ञाचार्य पं. शिव कुमार शास्त्री माँ कामाख्या पीठ, असम एवं पं. बालकृष्णाचार्य श्री धाम अयोध्या द्वारा विधि-विधान से महायज्ञ में आहुतियां डलवाई जा रही है। यज्ञ पश्चात संगीतमय महाआरती हो रही है। आरती पश्चात संगीतमय भजनों पर बडी संख्या में भक्तजन यज्ञशाला की परिक्रमा लगा रहे है। 



प्रतिदिन मण्डल पूजन, ललिताम्बा राज राजेश्वरी श्लोक पाठ प्रात: 8 से 12 बजे तक एवं यज्ञ दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक हो रहा है। 100 फीट की गुफा से निकलकर भक्त माँ राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री के दर्शन कर  रहे है। महायज्ञ पश्चात रात्रि 8 बजे से मनोरंजन हेतु आनंद मेला लगा हुआ है। जिसमें शहरवासी झूलों व चाट-चौपाटी का आनंद ले रहे है। महायज्ञ में यजमान बनने हेतु यज्ञस्थल पर जाकर सम्पर्क किया जा सकता है। 




आयोजन समिति के हेमंत बिसोरे, अंकित सिंह, शंकर भोले, पंकज मतकर, मनीष पांचाल, हेमंत उपाध्याय, भावेश पालीवाल, तुफान सिंह पवार (फौजी), मेहरबान सिंह सोलंकी एवं मनीष कुशवाह आदि ने नगर की धर्मप्रेमी भक्तों से अपील की है कि नौ दिवसीय महायज्ञ, मातारानी के दर्शन एवं आनंद मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाए।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व