संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम....




भारत सागर न्यूज/देवास। नियमित कर्मचारियों की तरह 100 प्रतिशत वेतन, एनपीएस, ग्रेज्युटी तथा अन्य भत्तों की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शासन का ध्यान आकर्षण हेतु काली पट्टी बांधकर अपनी बात रखी। 



जिले के करीब 800 से अधिक कर्मचारी सोमवार को काली पट्टी बांधकर काम पर आए हैं और अपना विरोध जता रहे हैं। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2023 में घोषणा की थी कि नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन व अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे। 



लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। बल्कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1 अप्रैल 2025 से नया एचआर मैन्युअल लागू कर दिया गया है। इससे अर्जित अवकाश व मेडिकल लीव पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। 




सरकार की इस दमनकारी नीति का विरोध किया जाएगा। इस दौरान जिलेभर के समस्त कर्मचारियो ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। 






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग