अजाक्स संघ व स्टेच्यू निर्माण समिति ने मनाया बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी का जन्मदिन
-मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ (अजाक्स ) व स्टेच्यू निर्माण
भारत सागर न्यूज/मध्य प्रदेश/संजू सिसोदिया। समिति ने तथा सर्व समाज ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलने का प्रण लिया तथा हाट पिपल्या के विधायक व आय पी एस सुजवाल जग्गा ने संविधान की शपथ दिलाई बाबा साहब एक राजनीतिज्ञ , अर्थशास्त्री ,विधिवेता लेखक थे सभी का उन्होंने कल्याण किया है
यह बात विधायक मनोज चौधरी जी ने कही इस अवसर पर परमानंद पिपलोदिया ,तहसील अध्यक्ष अजाक्स लीलाधर रालोती पूर्व संभागीय, पूर्व अध्यक्ष पीरूलाल मालवीय ,राजेश तंवर , रमेश चंद्र सिंदल सचिव, अनोखी लाल राजोरिया कोषाध्यक्ष,,
संतोष मालवीय, जीवन सिटोला, सुभाष मालवीय ,संदीप मालवीय ,भारत मालवीय ,अजय चौहान , रोहित मालवीय , विजेंद्र रलोती, जितेंद्र राजोरिया आदि उपस्थित थे
Comments
Post a Comment