बार एसोसिएशन के चुनाव निर्वाचन समिति की पहल उम्मीदवारों ने अपना विजन रखा
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मंडल अभिभाषक संघ ने आज मेरा बार,मेरा परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपना विजन अभिभाषकों के सामने रखा। उज्जैन मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव 7 अप्रैल को होना है
जिसको लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज है और सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं इस बार निर्वाचन समिति ने सराहनीय पहल करते हुए आज बार एसोसिएशन के सभागृह में मेरा बार,मेरा परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश गुप्ता थे।
कार्यक्रम में मंडल अभिभाषक संघ के चुनाव में उतरे अध्यक्ष पद के सभी सातों उमीदवारो ने अपना विजन अभिभाषकों के सामने रखा। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया,
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव,उप निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक सुभाष यादव और डॉ प्रकाश डाबी सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक मौजूद थे।
Comments
Post a Comment