दर दर भटक रहा देश का भूतपूर्व सैनिक अधिकारी कर रहे हैं परेशान भूतपूर्व सैनिक अपने
- वेयर हाऊस पर लगी ऑफर एवं मैपिंग रोक (लॉक) को हटाए जाने के लिए दर-दर भटकना पड रहा
- जनसुनवाई में कलेक्टर को की शिकायत, स्थानीय अधिकारी नही कर रहे सुनवाई
देवास। जिले के ग्राम आमलाताज में स्थित वेयर हाऊस पर ऑफर एवं मैपिंग पर लगाई गई रोक (लॉक) को हटाने के लिए संचालक दर-दर की ठोकरे खा रहा है। वेयर हाऊस संचालक सुरेशचंद्र बिजोनिया ने बताया कि मेरे मानवी बिजोनिया वेयर हाऊस को शाखा प्रबंधक द्वारा पत्र देकर ऑफर एवं मेपिंग हेतु ब्लैक लिस्टेड करवाया गया।
क्योंकि सत्र 2023-24 में मानवी बिजोनिया वेयर हाऊस पर डिगोद समिति द्वारा समर्थन मूल्य में गेहूं खरीदा गया था, जिसमें सेक्रेटरी के लडके द्वारा मुझे जातिसूचक शब्दों के साथ गाली-गलोच की एवं वेयर हाऊस पर तोला गया 7 स्टेक का गेहूं में से 4 स्टेक का माल अन्य वेयर हाऊस में शिफ्ट करवाया गया।
जो गेहूं कीट ग्रस्त था वो माल मेरे वेयर हाऊस पर स्टेक जमाई गई। जिसके लिए मैंने शाखा प्रबंधक मेडम को फोन पर सूचित किया तब मेडम ने ध्यान नही दिया बाद में जब मैंने हैण्डओवर किया तब कीटग्रस्त गेहूं वेयर हाऊस में रखने के लिए मना किया तब मेडम ने पंचनामा बनाया। जिसमें स्पष्ट लिखा था कि वेयर हाऊस में जो 3 स्टेक का माल रखा है वह कीटग्रस्त है।
उसके लिए शाखा प्रबंधक जिम्मेदार नही होगा। किंतु 13 मार्च को मेरे वेयर हाऊस को ऑफर लोक कर दिया गया। जिसके कारण मेरे वेयर हाऊस की मैपिंग नही हुई। वेयर हाऊस पर ऑफर एवं मैपिंग पर लगाई गई रोक (लॉक) को हटाने के लिए शाखा प्रबंधक मैडम, डीएसओ, आरएम एवं एमडी भोपाल सभी से मिल चुका हूँ। लेकिन सभी अधिकारी मुझे इधर से उधर ही भटका रहे है। 13 मार्च से 1 अप्रैल हो गई है,
लेकिन मेरे वेयर हाऊस रोक (लॉक) नही हटाया गया। जातिगत भेदभाव के चलते मेरे साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है। शिकायतकर्ता जो कि भारतीय थलसेना का भूतपूर्व सैनिक है ने बताया कि 26 वर्ष तक सीमा पर रहकर देशसेवा की, लेकिन मुझे देशसेवा यह फल शासकीय अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। वेयर हाऊस संचालक ने मांग की है कि वेयर हाऊस पर ऑफर खुलवाकर मेपिंग की जाए एवं ऊपार्जन केन्द्र बनाया जाए।
Comments
Post a Comment