मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन दौरा: जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश, रामघाट पर किया श्रमदान




भारत सागर न्यूज/उज्जैन ( संजय शर्मा )। मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान शहर के पवित्र रामघाट पर पहुंचकर "जल-गंगा संवर्धन अभियान" के अंतर्गत श्रमदान करते हुए राम घाट की सफाई की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं घाट की सफाई करते हुए जनमानस को स्वच्छता और जल संरक्षण का संदेश दिया। 




मुख्यमंत्री ने मां शिप्रा में डुबकी लगाई और विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि उज्जैन की पंचकोशी यात्रा शीघ्र ही प्रारंभ होने वाली है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जब श्रद्धालु पंचकोशी यात्रा के अंत में रामघाट पहुंचें और शिप्रा स्नान करें, तो उन्हें एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण मिले। मुख्यमंत्री ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे जल-गंगा संवर्धन अभियान को इस वर्ष और अधिक विस्तारित किया गया है। 



यह अभियान गुड़ी पड़वा से शुरू होकर गंगा दशहरे के पश्चात 30 जून तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश में अब तक 1.62 लाख से अधिक जलदूतों का पंजीयन किया गया है, जो जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 



इसके अलावा, प्रदेश भर में लगभग 80 हजार तालाबों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जिससे किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी और जल संकट से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण और स्वच्छता के लिए सरकार कृतसंकल्प है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। 




मुख्यमंत्री के इस दौरे से उज्जैन के लोगों में उत्साह और आशा का संचार हुआ है। लोगों ने मुख्यमंत्री के स्वच्छता और जल संरक्षण के संदेश का स्वागत किया है और इस दिशा में सहयोग करने का संकल्प लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग