आधिकारिक यात्रा के तहत पानी की प्याऊ का शुभारंभ व सकोरे का वितरण किया गया ,,,,,

- रोटरी मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक की भौरासा आधिकारिक यात्रा संपन्न ,,,,



भारत सागर न्यूज/भौरासा (चेतन यादव) । रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3040 के मंडलाध्यक्ष रोटे.अनीश मलिक रोटरी क्लब भौरासा नगर की आधिकारिक यात्रा पर 23 अप्रैल को नगर भौरासा मे पहुंचे! रोटरी क्लब के रोटरी मंडलाध्यक्ष अनीश मलिक ने  बताया कि क्लब द्वारा आधिकारिक यात्रा में पक्षियों के पानी के लिए सकोरे वितरण,एव भौरासा रोटरी क्लब व 




प्रेस क्लब भौरासा द्वारा छोटे हनुमान चौक में पानी की प्याऊ का उद्घाटन  व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा दी गई स्मार्ट टीवी,का अवलोकन  किया गया वही रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ रूप सिंह नागर के क्लीनिक पर पानी की प्याऊ का उद्घाटन एवं सकोरे वितरण किए गये  ! 



रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ नागर के निवास पर रोटरी क्लब द्वारा वर्ष में आयोजित गतिविधियों का लेखा-जोखा उनके समक्ष रखा गया वही मीटिंग एवं पेपर फाइल दिखाना, डॉ रूप सिंह नागर के निवास पर नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथियों तथा रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा शाल श्री फल देकर स्वागत सम्मान किया गया ! 



वही नगर में रोटरी क्लब के सदस्य प्रदीप मंत्री की भाभी जी श्री मती सूर्यकांता मंत्री का आकस्मिक निधन होने पर उनके निवास पर सांत्वना देने भी पहुंचे! इस दौरान सीमा मलिक,देवास सहायक मंडलाध्यक्ष सुधीर पंडित,कमल नागर, मंडल सचिव दिनेश राठौर, रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ रूप सिंह नागर,सचिव किशोर वर्मा, राजेंद्र यादव, कन्हैयालाल खाटवा, रघुवीर सिंह ठाकुर सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे !

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग