खेत में खड़ी फसल नही काटने दी जा रही, पीड़ित पहुंचा जनसुनवाई में.....




भारत सागर न्यूज/देवास। खेत में खड़ी फसल नही काटने देने की शिकायत लिए ग्राम नया कोठडा ग्राम पंचायत सांवेर तहसील सोनकच्छ निवासी विनोद पिता स्व. गजराजसिंह सेंधव मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा। 




पीडित विनोद ने बताया कि भूमि पटवारी हल्का नंबर 55 में स्थित भूमि सर्वे नंबर 226 रकबा 0.93 हेक्टर भूमि राजस्व रिकार्ड में मेरे स्व. पित्ता के नाम पर भूमि स्वामी स्वत्व पर दर्ज है। उक्त भूमि पर जाने का रास्ता संतोष पिता देवीलाल की भूमि से होकर निकलता है, पूर्व में प्रति प्रार्थी ने उसकी भूमि से जाने वाले रास्ते पर कॉटे रखकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया था। 




जिसकी शिकायत तहसीलदार को आवेदन देकर धारा 131 (2) के तहत अवरूद्ध मार्ग को खोलने का आग्रह किया, जिसके बाद तहसीलदार सोनकच्छ ने प्रकरण में कार्यवाही कर अवरूद्ध मार्ग को खोलने के लिए अंतरिम आदेश दिया। प्रति प्रार्थी संतोष ने मेरी भूमि पर सोयाबीन की फसल बोने एवं काटने के दौरान रास्ता रोककर विवाद किया गया था। 




तहसीलदार ने पटवारी को भेजकर उक्त रास्ता खुलवाया गया था। मेरी गेहू की फसल खेत में खडी है जो कि पूर्ण रूप से सुख गई है। दिनांक 7 अप्रैल को मैंने गेहू काटने के लिए हार्वेस्टर मशीन बुलवाई गई थी, जिसे प्रतिप्रार्थी संतोष के भतीजे लोकेश पिता अशोक ने खेत में जाने के पश्चात भी विवाद कर हार्वेस्टर मशीन को लौटा दिया और कहा कि रास्ता यहाँ से नहीं है। 




कही ओर से मशीन लाकर अपने खेत मे जाए। उक्त खेत पर टैक्टर एवं कृषि यंत्र ले जाने का एकमात्र सस्ता यही है, ऐसे में प्रार्थी की खेत मे खड़ी फसल अगर समय से काटी नही जा सकी तो पूरी फसल नष्ट हो जाएगी। इस प्रकरण के चलते मेरे पिता का स्वर्गवास हो चुका है। पीडित ने मांग की है कि अतिशीघ्र खडी फसल खेतो से कटवाने एवं मेरी सुरक्षा को सुनिश्चित करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग