सोसायटियों में गेहूं तुलाई का कार्य जारी

-गेहूं तुलवाने आए किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्था



भारत सागर न्यूज/खाचरोद। खाचरोद तहसील के गांव चिरौला और भीकमपुर सोसायटियों में गेहूं तुलाई का कार्य निरंतर जारी है और किसान अपना गेहूं लेकर सोसायटियों में पहुंच भी रहे है




साथ ही गेहूं तुलवाने के लिए सोसायटी के लिए यहां व्यापक व्यवस्था भी सोसायटियों के लिए की गई है अभी की माने तो यहां करीब दस हजार क्विंटल गेहूं तोला जा चुका है 




और अभी भी किसान यहां अपना गेहूं लेकर पहुंच रहे है  और समय पर किसानों का गेहूं तोला भी जा रहा है 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व