मामला बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आवरण का ...
भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। पिछले दो दिनों पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आवरण से एक दिन पहले गांव वालों ने आरोप लगाया था की प्रशाशन मूर्ति को हटाने पहुंचा हैपूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर सहित अन्य लोग बैठे धरने पर बैठ गए थे जिसके उनका कहना था
द्वेष भावना के साथ ये कार्यवाही था की जा रही थी जिसके बाद एस डी एम नेहा साहू तहसीलदार सहित से खाचरोद एस डी ओपी सहित अन्य लोग मोके पर कार्यवाही करने पहुंचे। है प्रशाशन से जब मीडिया से बात करना चाही तो खाचरोद एस डी ओपी पुष्पा प्रजापत ने मौके की गम्भीरता को समझ उज्जैन में बैठे अपने उच्च अधिकारों को उत्पन्न हुई
समस्या से अवगत करवाया और अधिकारियों को बताया की अगर मूर्ति को हटाया गया तो गांव वालों की आस्था को ठेस लगेगी इससे न केवल लोगों का पुलिस पर से विश्वास टूटेगा बल्कि हमें इस समस्या का शांति से हल निकालने की आवश्यकता है
जिसके बाद एसडीओ पी पुष्पा प्रजापत अधिकारियों के निर्देश से मय बल के वहां से चली गई जिसके बाद गांव वालों ने मिलकर आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
Comments
Post a Comment