जिले में जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत जनसहयोग से ग्राम सोबल्यापुरा में तालाबका गहरीकरणकिया गया

-जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास



भारत सागर न्यूज/देवास।
देवास, 03 अप्रैल 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में जिले में देवास जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। 




अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। 





इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों के जनसहयोग से जिले को ग्राम सोबल्यापुरा में तालाब का गहरीकरण का किया गया। इस तालाब के गहरीकरण से बारिश के दिनों में पानी एकत्रित होगा।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व