नगर निगम परिसर में कांग्रेस पार्षदों ने फोड़े मटके, गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की किल्लत शुरू

- पूरे शहरवासियों को मिल रहा गंदा मटमैला पानी, कांग्रेस पार्षदों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध 



भारत सागर न्यूज/देवास/राहुल पवार। गर्मी अभी ठीक से शुरू भी नही हुई है कि शहरभर में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। विगत कई दिनों से शहर का नागरिक पानी की समस्या से जूझ रहा है। उक्त समस्या को लेकर कांग्रेस पार्षद व कांग्रेसजन नगर निगम परिसर में खाली मटके लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए मटके फोड़कर प्रदर्शन किया। 



पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि शहर में विगत कई दिनों से समय पर जल प्रदाय नही हो रहा है। कई वार्ड ऐसे है जहां चार से पांच दिन से नल ही नही आए। पार्षदों ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही शहर में पानी की समस्या शुरू हो गई है। अभी से ऐसा हाल है तो आने वाले मई-जून माह में शहर की जनता का क्या होगा। पूरा शहर आज पर्याप्त पानी के लिए तरस रहा है। लोगों को निजी पानी के टेंकरो से गुजर-बसर करना पड रही है। 



नगर निगम अधिकारियों के साथ सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं है। लोग समय पर हर माह जलकर भी भरते है, लेकिन उन्हें पर्याप्त पानी नही मिल रहा है। साथ ही कहा कि नलो से गंदा व मटमैला पानी आ रहा है, जिससे शहर के लोग बीमार पड रह रहे है। अस्पताल में लंबी-लंबी लाईन लग रही है। उपरोक्त समस्या को लेकर कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर नारेबाजी करते हुए नगर निगम परिसर में मटके फोडे। 



पवार ने कहा कि आज के प्रदर्शन के पूर्व भी गंदे पानी की समस्या से महापौर व निगम आयुक्त को अवगत करा चुके थे, लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नही हुआ। कांगेस पार्षदों ने शीघ्र ही पानी की समस्या का निराकरण कर समय पर जल प्रदाय करने एवं नलो के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाने की मांग की है। 



इस प्रदर्शन के दौरान चंद्रपालसिंह छोटू, अनुपम टोप्पो, प्यारे पठान, पं. दीपेश कानूनगो, आबिद ख़ान, वसीम हुसैन, डॉ. श्याम पटेल, गोलू विजयवर्गीय, रितेश सोनी, सहदेव धुर्वे, अशोक थीटे, प्रकाश शर्मा, जितेंद्र मालवीय, सलमान बेग, प्रेम गुर्जर, सूरज बघेल, जयंत पाठक, विवेक तिवारी, हेमंत कारपेंटर, रूपेश पटेल, आयुष पटेल, रजनीश शर्मा आदि उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व