देवास शहर से गायन क्षेत्र में नन्हा उभरता कलाकार केशव कुमार देवास शहर से केशव कुमार
भारत सागर न्यूज/देवास। (के. के.) का राजेंद्र कुमार मालवीय एडवोकेट के पुत्र का इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 5 के गायन क्षेत्र में सेमीफाइनल प्रतियोगिता रुड़की उत्तराखंड में हुई जिसमें 11 वर्षीय केशव कुमार विजेता रहे
जिसका प्रसारण नेशनल टी वी चैनल शो 9XM पर शीघ्र होगा इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 5 के इस राउंड में विजेता होने पर समाज में हर्ष व्याप्त होकर सामाजिक लोगों ने बधाई दी एवं स्वजनों ने बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments
Post a Comment