बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रक्षा खडसे उज्जैन पहुंची।

- केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती रक्षा खडसे ने आज बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी मौजूद रहे। 



भारत सागर न्यूज/उज्जैन (संजय शर्मा) । उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए मंत्री और बड़ी हस्तियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। आज सुबह केन्द्रीय खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे उज्जैन पहुंची और सीधे महाकाल मंदिर जाकर बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। 



इसके बाद उन्होंने वीरभद्र भगवान के दर्शन भी किए। इस दौरान उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, निगम सभापति कलावती यादव एवं शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी मौजूद थे।



दर्शन के बाद मन्दिर समिति द्वारा केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे एवं प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल का सम्मान किया गया। इस दौरान बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई हूं ।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग