कलेक्टर को कोटवारों ने दिया ज्ञापन, घटिया किस्म की वर्दी व अन्य सामग्री की बजाय राशि दी जाए




भारत सागर न्यूज देवास। मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के बैनर तले देवास जिलेभर के कोटवारों ने सिली-सिलाई वर्दी, गरम कोट, टॉर्च, जुते न लेने एवं सामग्री के बदले राशि दिए जाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय के नेतृत्व में कलेक्टर ऋतुराज सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। 




जिला सचिव संतोष शर्मा ने बताया कि मप्र आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के निर्देशानुसार एवं तहसील द्वारा निर्णय लिया गया की मप्र शासन द्वारा जो घटिया किस्म सिली-सिलाई वर्दी, गरम कोट, टार्च, जुता आदि सामग्री दी जा रही है।
 



जिसमें हम कोटवार नही लेना चाहते है। पूर्व से कोटवारों के बैंक खाते में उक्त सामग्री का भुगतान आता था। वर्ष 2025 में मप्र शासन द्वारा वर्दी जो तहसील कार्यालय में आई है वह कोटवारों की नपती से नही बनी हुई है। जिससे वर्दी की फिटिंग एवं साइज कोटवारों में कोटवारों को काफी परेशानी आ रही है। 




शासन द्वारा भेजी गई वर्दी सादा कुर्ता जैसी लग रही है। कोटवारों की मांग है कि हमारे बैंक खाते में राशि डाली जाए, जिससे हम हमारे साईज की वर्दी पहनकर अन्य सामग्री भी ले सके। ज्ञापन के दौरान जिला उपाध्यक्ष विजय खेडा, जिला कोषाध्यक्ष नागुलाल 





पचलानिया, तहसील अध्यक्ष शंकरलाल धोलपुरिया, तह. अध्यक्ष गणेश योगी सतवास, तह. अध्यक्ष माखन सिंह टोंकखुर्द, राजेश, देवकरण, मनोज देवडा, खेमराज नागर, रमेश, हबीब, अतुल यादव, शाहरूख, आशीष, संतोष सहित बडी संख्या में खातेगांव तहसील के कोटवार उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व