अचानक सोनकच्छ के SDM व भौरासा नायब तहसीलदार ने किया खेतों का निरीक्षण ,,, साथ ही की कार्रवाई।
-खेतों में नरवाई जलाई तो होगी एफआईआर ,,,,,,,सोनकच्छ एसडीएम....
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। सोनकच्छ तहसील के टप्पा भौरासा अंतर्गत गांवो में कई किसानों द्वारा अपने-अपने गेहूं की फैसले काटने के बाद खेतों में खड़े गेहूं की नरवाई रात्रि व दिन के समय में खेतों में आग लगाकर जलाई जा रही है जिसको लेकर प्रशासन सतर्क है जिसको लेकर प्रशासन द्वारा किसानों को समझाइस भी दी जा रही है प्रचार प्रसार भी खुब किया जा रहा है कई जगहो पर सैटेलाइट से निगरानी भी रखी जा रही है इसके बावजूद भी किसान समझने को राजी नहीं है
जिसको लेकर आज सोनकच्छ एसडीएम प्रियंका मिमरोट ,भौरासा नायब तहसीलदार लखन सोनानिया, पटवारी अशोक चौहान, नेवरी फाटे से लगे एक खेत पर आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ! मौके पर पहुंची सोनकच्छ एसडीएम ने मौके पर से भौरासा नगर परिषद व सोनकच्छ नगर परिषद मैं आग बुझाने वाली दमकल को लेकर फोन लगाया तो ना तो सोनकच्छ नगर परिषद से दमकल काफी समय तक नहीं पहुंची ओर नाहीं भौरासा नगर परिषद में तो दमकल उपलब्ध ही नहीं है जो थी
वह भी किसान आंदोलन के समय आंग की भेंट चढ़ गई इसके बाद से आज तक यहां दमकल नहीं आई फिर भी पानी का टैंकर नेवरी फाटे स्थित क्षेत्र पर नहीं पहुंचा जिस पर एसडीएम व नायब तहसीलदार काफी समय तक इंतजार करते रहे जब मौके पर खेत मालिक किसान पहुंचा तो उससे एसडीएम ने आग लगने की वजह पूछी तो किसान द्वारा कहा गया कि सर मुझे इसकी जानकारी नहीं है
मुझे तो अभी अभी पटवारी जी का फोन आया है कि आपके खेत में आग लग गई है और साहब मौके पर पहुंच चुके हैं जब इस संबंध में सोनकच्छ एसडीएम से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि जो भी किसान नरवाई जलाएगा उसके खिलाफ एफआईआर व कड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि नरवाई जलाने पर शासन ने प्रतिबंध लगा रखा है
वही इस तरह की आगे भी कार्यवाई जारी रहेगी वही मौके पर पहुंची एसडीएम ने किसान से चर्चा कर पटवारी को मौका पंचनामा बनाने के निर्देश भी दिए है वही जांच के बाद कार्रवाई की जावेगी रही बात सोनकच्छ नगर परिषद व भौरासा की नगर परिषद के दमकल वाहन को लेट पहुंचने को लेकर कहा कि नगर परिषद में संसाधनों की जो कमी है उसे चर्चा कर जल्द ही पूरा किया जाएगा !
Comments
Post a Comment