अम्बेडकर जयंती पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली...
-मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
भारत सागर न्यूज/महू/संजय शर्मा। आज डॉ. अंबेडकर नगर (महू) में बाबासाहेब की जन्मस्थली पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे वहां जाकर पटवारी ने बाबा साहब अम्बेडकर के मूर्ति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और संविधान निर्माता की जयंती पर सादर नमन किया।
जीतू पटवारी ने कहा की लोकतंत्र की मज़बूती, हर भारतीय के समान अधिकार, हर वर्ग की हिस्सेदारी व संविधान की रक्षा की लड़ाई में बाबा साहब की शिक्षाएं हमेशा प्रेरणा देती रहेंगी!साथ ही ग्रह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा की जिस तरह ग्रह मंत्री ने बाबा साहब के संविधान का संसद में अपमान किया उनको तो यहां आकर माफी मांगनी चाहिए थी
ग्रह मंत्री कल भोपाल आए और कार्यक्रम में शामिल हुए उन्हें यहां भी आना चाहिए था आज मुख्यमंत्री यहां पहुंच रहे है क्या वे अमित शाह की तरफ से माफी मांगेगे मध्यप्रदेश आए अमित शाह जी को बाबासाहेब की जन्मस्थली पर आकर, अपनी नाक रगड़कर माफी मांगनी चाहिए थी।
यदि महू नहीं आकर उनसे एक और बड़ी भूल हो गई है, तो आज मोहन यादव जी उनकी तरफ से माफी मांग लें! देश की जनता से, सार्वजनिक रूप से कह दें कि संसद में केंद्रीय गृहमंत्री जी ने बाबासाहेब के अपमान का जो "अपराध" किया है, उसके लिए पूरी भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है
Comments
Post a Comment