नगर में बढ़ी धूम धाम से मनाया गणगौर पर्व
-राजस्थानी वेश भूसा में निकली महिलाएं
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मारवाड़ी समाज का प्रमुख लोकप्रिय त्योहार गणगौर महोत्सव आज मनाया गया । इसको लेकर मारवाड़ी समुदाय में खासा उत्साह देखा गया गणगौर पर्व पर खास कर पहले गणगौर को लेकर नवविवाहिता काफी उल्लासित होती है।
गणगौर हाेलिका दहन के अगले दिन शुरू होता है, जो सरहुल पर्व तक चलता है। इस 16 दिवसीय पर्व को मारवाड़ी समाज धूमधाम से सेलिब्रेट करता है। हाेलिका दहन की राख को लाकर मिट्टी के माध्यम से ईशर शंकर और गौरा पार्वती का पिंड बनाकर महिलाएं 16 दिनों तक घरों में पूजती हैं।
गणगौर पर्व के दिन पिंड का विसर्जन किया जाता है। आज महिलाएं इन पिंडो का विसर्जन किया। इस अवसर पर राजस्थानी युवा मंच द्वारा गणगौर महोत्सव मनाया गया। आज सुबह छह बजे से ही पूजा शुरू हो गई ।
साथ ही गणगौर मिलान और विसर्जन दोपहर दो बजे से से शाम छह बजे चलता रहा मंच द्वारा गणगौर चल समारोह का भी आयोजन किया गया जो दोपहर करीब तीन बजे से शाम सात बजे तक चलता रहा सभी लोग इस चल समारोह में शामिल हुए और नगर में निकले चल समारोह का जगह जगह स्वागत किया
Comments
Post a Comment