शिक्षा और ज्ञान की बदौलत हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं-कलेक्टर सिंह
-कलेक्टर ऋतुराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में उत्कृष्ट विद्यालय देवास में “स्कूल चलें हम अभियान-2025” अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
-------------
-------------
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 01 अप्रैल 2025/ शिक्षा और ज्ञान का हमारे जीवन में बहुत महत्व हैं। शिक्षा और ज्ञान की बदौलत हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी जीवन में कठिन परिश्रम करके पढ़ाई करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा शिक्षा और ज्ञान को अर्जित करना चाहिए, जिससे हमारे सभी सपने पूरे हो सकें।
उक्त बातें कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने आज उत्कृष्ट विद्यालय देवास में “स्कूल चलें हम अभियान-2025 अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में कही। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सुधीर कुमार सोमानी, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण अन्य संबंधित उपस्थित थे।
शिक्षा और ज्ञान के बदौलत यह मुकाम पाया-
इस दौरान कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए ज्ञान प्राप्त करना बहुत जरूरी है। ज्ञान और शिक्षा हमारे जीवन के स्टेटस और रहन-सहन को बदल देता है। उन्होंने कहा मैं यहां तक पहुंचा यह सब ज्ञान और शिक्षा की बदौलत ही संभव हो पाया है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपनी प्रतिभा को पहचाने और जिस क्षेत्र में उनकी रूचि है,
उसको ध्येय बनाकर अपने जीवन को सार्थकता प्रदान करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें। उन्होंने कहा कि "अध्ययन एक ऐसा साधन हैं जो विद्यार्थियों एवं उनके पूरे परिवार की दशा और दिशा तय करता हैं। आप खूब मन लगा कर पढ़ाई कर परिवार व विद्यालय के साथ शहर नाम गौरवान्वित करें।
मेहतन से कठिन से कठिन परीक्षा को पास किया जा सकता है-
कलेक्टर सिंह ने कहा कि पढ़ाई में मेहनत बहुत जरूरी होती है। मेहनत के द्वारा ही जटिल से जटिल परीक्षा पास करना संभव है। आप अच्छे से पढ़ाई करेंगे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चुमेगी।
उन्होंने कहा कि कक्षा 12वीं अच्छे नंबर से पास करके अच्छे कॉलेज से डिग्री हासिल करना तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करना। उन्होंने कहा कि आपकी कॉलेज की डिग्री की तय करेगी कि आप जीवन में क्या करेंगे। इसलिए अच्छे कॉलेज से अच्छे प्रतिशत से डिग्री हासिल करें तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
विद्यार्थियों को कम से कम 14 घंटे पढ़ाई करना चाहिए
कलेक्टर सिंह ने कहा कि कि कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को कम से कम 14 घंटे पढ़ाई करना चाहिए, ताकि अपने माता-पिता का नाम आगे बढ़ा सकें। उन्होंने स्कूल के प्रथम दिवस पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि कठोर परिश्रम जीवन में बहुत जरूरी है।
पढ़ाई के दौरान जो भी कठिनाई आती हैं तो शिक्षक से साझा करके उसका हल निकालें। मेहनत से पीछे ना हटे। परीक्षा करीब हो तो सोशल मीडिया और बाहरी जीवन से दूर रहें और पूरा फोकस पढ़ाई पर ही करें।
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विद्यालयों में 01 अप्रैल 2025 से नये सत्र का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के विद्यार्थियों का पुष्पहार व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कलेक्टर सिंह द्वारा नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के सेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन संतोष स्वर्णकार ने किया एवं आभार सुधीर कुमार सोमानी ने किया।
Comments
Post a Comment