सुख-सौभाग्य की कामना के साथ महिलाओं ने की गणगौर माता की पूजा
भारत सागर न्यूज/देवास। रामनगर में महिलाओं द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामुहिक रूप से गणगौर माता की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। राजरानी धूत ने बताया कि रामनगर स्थित माहेश्वरी जी के यहां आयोजन गणगौर पूजा में महिलाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए सामुहिक रूप से गणगौर उत्सव मनाया गया।
महिलाओं ने श्रृंगार कर चुनरी व लहरिया पहनकर पार्वती और शंकर भगवान के स्वरूप गणगौर की पूजा की और गणगौर को पानी पिलाया। गणगौर प्रतिमा को सिर पर रखकर ढोल के साथ भ्रमण कराया। महिलाओं ने एक-दूसरे को झाले भी भेंट किए। विवाहिताओं ने सुहाग की रक्षा व युवतियों ने अच्छे वर की कामना के लिए शिव-पार्वती की पूजा की।
इस दौरान महिलाओं द्वारा भजन भी किए गए, जिस पर महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर ममता भदादा, तनु माहेश्वरी, संध्या धूत, हर्षला लाठी, चिचाणी भाभी सहित स्थानीय महिलाओं ने गणगौर की पूजा की।
Comments
Post a Comment