अनुसूचित जाति के समाजजनों ने महापौर का निवास पहुंचकर किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। नगर पालिक निगम, देवास महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने उनके अधिकार क्षेत्र की मेयर इन काउंसिल मे आंशिक संशोधन करते हुए 2 महिला पार्षद को मेयर इन काउंसिल में स्थान दिया है। मेयर इन काउंसिल के कुल 10 सदस्यों में से 4 सदस्य अनुसूचित जाति के चुने गए है।
जिससे समाज जनों में हर्ष व्याप्त है। अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज सिंह घारू ने बताया कि अनुसूचित जाति के सदस्यों को मेयर इन काउंसिल में शामिल करने पर एड. बालकृष्ण बाली, शैलू मौरे, राजेन्द्र मालवीय, अखिलेश बागरी, संजय जलोदिया,
रितेश चौहान, जगदीश मालवीय, रामसिंह चौहान, अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बाबू यादव आदि समाजजनों ने महापौर के निवास पहुंचकर श्रीमती अग्रवाल का का पुष्पमाला पहनाकर, साफा बांधकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment