कैंट थाने में पदस्थ आरक्षक ने बेसहारा गौमाता को उपलब्ध कराई पांच सीमेंट की टंकियां
प्रेस नोट।
भारत सागर न्यूज/गुना। कैंट थाने में पदस्थ आरक्षक रानू रघुवंशी जी द्वारा बेसहारा गौ माता को पानी पीने के लिये 5 सीमेंट की टंकियां अलग-अलग स्थान पर सोनी कालोनी, सांई सिटी कॉलोनी पर रखवाई गई।
अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रानू रघुवंशी जी करीब 10 साल से बेसहारा गौमाता के लिये गौ सेवा में अपना तन, मन, धन से सहयोग करते आ रहे है। गुना नगर वासियों को संदेश भी दिया है।
बेसहारा गौमाता को गर्मी में पानीं की व्यवस्था जरूर करें। इस मौके पर गौ सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, एवं सभी गुना के गौ सेवकों की और से रघुवंशी जी को बहुत-बहुत साधुवाद।
Comments
Post a Comment