बीएनपी प्रिमियम लीग में बीएनपी बुल्स रही विजेता
भारत सागर न्यूज/देवास। बैंक नोट प्रेस द्वारा आईपीएल की तर्ज पर बीएनपी प्रिमियम लीग 2025 का एक दिवसीय आयोजन बीएनपी कर्मचारियों द्वारा सम्पन्न कराया गया। बीएनपी कर्मचारी विवेक सोनकर ने बताया कि 7 अप्रैल को एक दिवसीय बीएनपी प्रिमियम लीग सफलतम रूप से सम्पन्न हुई।
जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। लीग में चार-चार टीमों को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया। सभी टीमो का एक-एक मैच पांच-पांच ओवर का हुआ। बीएनपी बुल्स और बीएनपी पावर स्टाइकर्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें बुल्स टीम विजेता रही।
विजेता टीम को आयोजनकर्ता की ओर से 15 हजार रूपए का नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को भूपेन्द्र अस्तुरे, दिनेश वर्मा, सुनील, धर्मपाल, अनिल, दिनेश, ओमप्रकाश कारपेंटर, देवेन्द्र चावडा, मनीष, विरेन्द्र राजवाडे, राहुल आदि ने बधाई दी।
Comments
Post a Comment