परमात्मा का नित्य स्मरण करने से मनुष्य की आत्मिक शक्ति पावरफुल हो जाती है- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी



भारत सागर न्यूज/देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर पर संस्था की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवानिवृत्त हुए नागरिकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वयोवृध्द समाजसेवी कालूराम नामदेव थे। जिसमें गिरिजा पुरुषोत्तम नामदेव, प्रमिला ठाकरे, शंकर ठाकरे, लक्ष्मीनारायण, कृष्णा नामदेव, शैलजा का ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी द्वारा शॉल, 



श्रीफल, पगड़ी व पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। दीदी ने सेवानिवृत्ति पर शुभ आशीष व आशीर्वचन दिए। प्रेमलता दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि परमात्मा का नित्य स्मरण करने से मनुष्य की आत्मिक शक्ति पावरफुल हो जाती है। इसलिए निरंतर परमात्मा की याद में रहो। तो जीवन में आने वाली पहाड़ जैसी समस्याएं भी राई के समान हो जाती है। 




परमात्मा का स्मरण करने से मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा आने लगती है।  मानसिक शांति प्राप्त होती है। इस दौरान संस्था से जुड़े भाई बहनों द्वारा सुंदर नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर महिमा, विधि, श्वेता, आयुष, लक्ष्य आदि ने परमात्मा के प्रति अपने भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर संगीता गोयल, 




आरती जोशी, शालिनी पांडे, इंदु सोमानी, विनीता सोलंकी, ज्योति दीदी, अपुलश्री दीदी, इंदिरा बहन,हेमा वर्मा बहन, विवेक भाई, अफजल भाई, अखिलेश भाई, बंशीलाल राठौर भाई, सफला बहन, रत्न प्रभा, राम भाई, सुनील भाई आदि संस्था के सहयोगी भाई बहन उपस्थित थे।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व