अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई...
- देवास शहर में ढाबों होटलों पर आबकारी की बड़ी कार्यवाही
- बीयर,व्हिस्की ,देशी मदिरा एवं महुआ लाहन दर्ज
- एक प्रकरण धारा 34(2) के तहत दर्ज
भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर महोदय देवास ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है
जिसमें दिनांक 21.04.2025 को आबकारी की सयुंक्त टीम ने देवास शहर के ढाबो जिसमे जायसवाल ढाबा,एजल्स होटल,बापू की कुटिया,होटल पुष्पराज,देवास दरबार, रॉयल दरबार,कालूखेड़ी,अंबेडकर नगर,कंजर मोहल्ला आदि स्संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई जिसमे विदेशी मदिरा व्हिस्की,बियर,देशी मदिरा एवं महुआ लाहन ज़ब्त किया गया
तथा एक एक्टिवा वाहन जप्त किया गया कार्यवाही में कुल 134 बल्क लीटर देशी विदेशी मदिरा,300 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद हुआ , जिसमे मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) के तहत 08 प्रकरण तथा धारा 34(2) के तहत 01 प्रकरण दर्ज किया गया है,जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 172000 रुपये है ।
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ,राजकुमारी मंडलोई,प्रेम यादव , निधि शर्मा,विजय कुचेरिया,कैलाश जामोद आबकारी आरक्षक आशीष,बालकृष्ण जायसवाल,नितिन सोनी,विकास गौतम,निकिता परमार,
सैनिक किशोर सिसोदिया अनिल अकोदिया , अनिल चोहान सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Comments
Post a Comment