नवरात्रि में माता टेकरी पर विधर्मियों द्वारा अवैध वूसली कर भक्तों की आस्था को पहुंचाई जा रही ठेस
-हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्टर को शीघ्र कार्यवाही को लेकर दिया ज्ञापन।
भारत सागर न्यूज/देवास। माँ चामुण्डा की नगरी देवास में नवरात्रि पर्व का चहुओर उत्साह है। शहर मेंं आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए शासन-प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। उसके बावजूद नवरात्रि के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध वसूली कर भक्तों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत ने जिला सहसंयोजक पंकज दुबे के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में नवरात्रि का पर्व हिन्दू धर्म के लोगों द्वारा मनाया जा रहा है। ऐसे में देवास शहर जो कि धार्मिक नगरी भी है और यहां पर दो देवियों का वास है, जिसके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से दर्शनार्थी आते रहते हैं। प्रसिद्ध माता टेकरी के आसपास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जहां कोई क्षेत्र पार्किंग के रूप में चिन्हित किया गया हो या किस क्षेत्र में दुकानों का संचालन किया जाना है।
ऐसे में माता टेकरी के आसपास सभी धर्मो के लोग निवास करते हैं। नवरात्रि की भीड को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा अपने-अपने घरों के सामने दुकानों का संचालन विधिवत रूप से किया जा रहा है।इसमें कई विधर्मी भी शामिल है जो अपने घरों के बाहर प्रसाद की दुकाने बिना अनुमति के खोलकर बैठ गए है। इन विधर्मी लोगों द्वारा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को उनकी दुकान के सामने ही गाडी को पार्क किए जाने हेतु दबाव बनाया जाता है और उसके एवज में उनकी दुकान से ही प्रसाद लेने हेतु कहा जाता है।
प्रसाद को अत्यधिक दाम पर विक्रय किया जाता है एवं जब ग्राहक प्रसाद का दाम पूछता है, तो उसके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाता है। यह त्यौहार हिन्दू धर्म का त्योहर है और उस पर हिन्दू धर्म की बडी आस्था होती है, किंतु टेकरी के आसपास के क्षेत्र में मुस्लिम बस्ती अत्यधिक मात्रा में है एवं उनके परिवार के सदस्य बाहर से आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलोज से बात करते हैं व दबाव बनाते हैं कि गाडियों को उनकी दुकान के सामने ही खडी करे। उसके लिए अवैध वसूली भी की जाती है।
ऐसी स्थिति में देवास शहर वासियों का नाम दूसरे शहरा में भी बदनाम हो रहा है। माता टेकरी के दोनों प्रवेश द्वारों पर कई बाहुबली लोग खड़े हो जाते हैं और गुण्डागर्दी करते हैं। अवैध वसूली को अंजाम देते हैं और उनके विरूद्ध कोई आवाज उठाता है तो उसे धमकाते हैं। उन पर किसी प्रकार की कार्यवाही करने से लोग डरते हैं। हिन्दू जागरण मंच ने पूर्व में भी इस संबंध में ज्ञापन दिया है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन द्वारा नही की गई।
मंच के पदाधिकारियों ने मांग की है कि माता टेकरी के आसपास में वाहनों को पार्किंग किए जाने के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित किया जाए। अन्य जगहों पर किसी प्रकार का दबाव पूर्वक पार्किंग का कार्य करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए। बिना अनुमति के विधर्मियो द्वारा खोली गई दुकानों को बंद किया जाए। जिससे स्थानीय सहित बाहर से आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे। यदि ऐसी व्यवस्था को सुचारू रूप प्रदान नहीं किया जाता है तो शहर में असामाजिक तत्वों का जमावडा होगा। ऐसे में वे हमेशा त्यौहार पर अवैध वसूली को अंजाम देते रहेंगे व भोली भाली जनता प्रताडना झेलना पडेगी। हिन्दू जागरण मंच ने यह भी मांग की है कि उक्त आवेदन पत्र को शीघ्र संज्ञान में लेकर सद्भावनापूर्वक विचार किया जाए व देवास शहर के टेकरी क्षेत्र में हो रहे असामाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध योग्य दंडात्मक कार्यवाही करते हुए शांति व्यवस्था को बहाल की जाए। ज्ञापन के दौरान बडी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment