पीएम आवास योजना की किस्त आने के बाद भी नही करने दिया जा रहा मकान निर्माण.....

- पटवारी व बंदोबस्त अधिकारी की गलती का खामियाजा भुगत रहा परिवार, जनसुनवाई में दिया आवेदन 



भारत सागर न्यूज/देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त डलने के बाद भी पटवारी एवं ग्राम पंचायत द्वारा मकान निर्माण कार्य नही किए जाने की शिकायत लिए ग्राम नेवरी तह. हाटपिपल्या निवासी मदन अंगोरिया अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचा। 



पीडित ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त राशी 25,000/- पच्चीस हजार रुपये मेरे खाते में आ गई है। कच्चे मकान को तोडक़र नवीन मकान निमार्ण का कार्य प्रारंभ करने लगा। मकान के तीन कॉलम खडे किए। 



इतना कुछ होने के बाद ग्राम पंचायत नेवरी के मंत्री किशोर यादव एवं पटवारी नरेन्द्र सिसोदिया, सरकारी स्कूल प्राचार्य मीणा मेडम ने मुझे ग्राम पंचायत का नोटिस देकर कहा कि तुम अवैध निमार्ण कार्य कर रहे हो और मकान का निर्माण कार्य रूकवा दिया। पंचायत के कहने पर निर्माण बंद नही किया तो पंचायत के द्वारा तहसीलदार महोदय आदेश लेकर पंचायत ने मेरे मकान का निमार्ण कार्य रुकवा दिया। विगत तीन दिनों से मुझे परेशान किया जा रहा है। 




पटवारी, शासकीय स्कूल प्राचार्य, प्रकाश मोदी शासकीय टीचर एंव पुलिस अधिकारी मेरे घर पर आकर धमकाते है। पटवारी एवं बंदोबस्त अधिकारियों ने ग्राम नेवरी का नक्क्षा पूर्ण रुप से गलत बनाया हैं। कहीं पर सर्वे नम्बर भी नही दर्शाया। 



मकान निर्माण नही होने से मेरा परिवार करीबन 03 माह से घर से बेघर होकर तिरपाल में रहने को विवश है। पीडित परिवार ने बताया कि पटवारी एवं बदोबस्त अधिकारियों की गलती का भुगतान हमे करना पड रहा है। पीडित ने कलेक्टर से मांग की है कि मकान निर्माण करने की अनुमति प्रदान करे, जिससे मैं व मेरा परिवार बेघर से घर में रह सके।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग