नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया स्वागत, ज्ञानार्थ प्रवेश द्वार रहा आकर्षण का केन्द्र



भारत सागर न्यूज/देवास। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दौंता जागीर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गाँव के सरपंच संतोष चौधर, वरिष्ट नागरिक झुजार सिंह सिसोदिया, नारायणसिंह चौहान एवं विद्यालय प्राचार्य त्रिलोक सिंह पटेल ने माँ वीणापानी की पूजा-अर्चना के साथ की। तत्पश्चात प्राचार्य एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। आईसीटी लेब में मुख्यमंत्री का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट छात्रों को दिखाया गया। 



इस अवसर पर गाँव के सरपंच, वरिष्ठ नागरिकों, प्राचार्य एवं विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु ज्ञानार्थ प्रवेश द्वार सेल्फ़ी पोईंट का फ़ीता काट कर सेल्फ़ी ले कर शुरुआत की। गाँव के सरपंच, प्राचार्य, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा शासन की योजना अनुसार निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण छात्रों को किया। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षिका सुनीता राय ने नवप्रवेशित प्रत्येक छात्र/छात्रों को पेन एवं स्कूल बेग प्रोत्साहन स्वरूप वितरित किए। इस अवसर पर पालक एवं विद्यालय के शिक्षक लखन राजोरिया, राहुल शिंदे, गजराज सिंह चौहान, मंजु मालवीय, संजीव पटेल, रोहित यादव, प्रदीप वर्मा, संजीव हरड़, राजेश प्रजापति आदि उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का आभार प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती पूनम शर्मा ने माना।




आकर्षण केंद्र ज्ञानार्थ प्रवेश द्वार 

प्राचार्य त्रिलोक सिंह पटेल ने बताया कि विद्यालय परिवार द्वारा एक भव्य ज्ञानार्थ प्रवेश द्वार नामक एक सेल्फ़ी पोईंट बनाया गया। जिसमें साज सज्जा के रूप में गत वर्ष विद्यालय की उपलब्धि के फ़ोटो उसकी दोनो दीवार पर लगाए गए। 





जिसमें स्कूटी वितरण, साइकिल वितरण,  लेपटोप वितरण, ब्लॉक/संभाग लेवल विजेता छात्र फ़ोटो, योगा गतिविधि, आईसीटी लेब गतिविधि, स्मार्ट क्लास गतिविधि, सीसीएलई गतिविधि, खेल गतिविधि आदि फ़ोटो लगाए गए ओर बीच में छात्र को बेठ कर सेल्फ़ी लेने की जगह बनाई। प्राचार्य ने बताया कि आज के टेक्नॉलोजी युग में छात्र इस प्रकार अपने विद्यालय के प्रथम दिन सेल्फ़ी के रूप में यादगार एवं समस्त गतिविधि को अपने आचरण एवं व्यवहार में प्रथम दिवस से ही पुरस्कार एवं मेरिट सूची में आने हेतु सेल्फ़ मोटिवेट हो एसे प्रयास के उद्देश से बनाया गया द्वार छात्र/छात्राओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व