देवास जिले के विकासखंड खातेगांव में जल गंगा सवंर्धन अभियान में जल संरचनाओं की साफ-सफाई




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 31 मार्च 2025/   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार प्रदेश सहित  देवास जिले में 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान सतत जारी रहेगा।  इसदौरान जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिये जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अभियान के अंतर्गत तालाबों, बावड़ियों और कुँओं का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। साथ ही वृक्षारोपण भी होगा। 





नदियों को साफ-स्वच्छ एवं जल एकत्रित करने के लिए भी कार्य किए जाएंगे। इसके लिए जिले में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी कड़ी में देवास जिले के खातेगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत सुकेर्डी में विधायक आशीष शर्मा ने जल गंगा सवंर्धन अभियान में सहभागिता करते हुए जल संरचनाओं साफ-सफाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। 




विधायक शर्मा ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से हमें अपने जल स्त्रोतों को पूरी तरह से साफ-स्वच्छ बनाना है, जिससे बारिश के दिनों में पानी एकत्रित हो सके तथा हमें खेती के लिए तथा पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े। यह अभियान तीन माह तक चलेगा। इन तीनों में महीने में हमें सभी को साथ मिलकर अपने क्षेत्र के जलाश्यों को साफ-स्वच्छकरना है। जटाशंकर महादेव मंदिर क्षेत्र में हुई जल गंगा अभियान की तहत की गई साफ-सफाई मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे हैं 





जल गंगा अभियान के तहत जटाशंकर महादेव तीर्थ बागली में जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बागली विधायक मुरली भंवरा, नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा जल गंगा अभियान के तहत जटाशंकर में स्थित जटाशंकर कुंड में पूजन करके की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा ने जल का महत्व बताते हुए जन अभियान परिषद की जिम्मेदारी जन भागीदारी के लिए महत्वपूर्ण है। 




उन्होंने कहा कि पानी अनमोल है, उसे बचाकर रखना चाहिए। उसे सहेजने के लिए हमें एकजूटता के साथ सभी जल स्त्रोतों की साफ-सफाई करना उन्हें  पानी एकत्रित होने के लिए तैयार करना चाहए। इस दौरान जटाशंकर कुंड पर विधायक भंवरा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने श्रमदान कर साफ सफाई की। 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व