भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने फूंका पाकिस्तान व आतंकवाद का पूतला फूंका




भारत सागर न्यूज/देवास । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई हत्याओं के विरोध में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सयाजीद्वार पर पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला दहन किया। जिला वक्फ कमेटी जिलाध्यक्ष जुबैर लाला ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों के मारे जाने से सभी भारतीयों में काफी आक्रोश है। 




मोर्चा ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए केंद्र सरकार से तत्काल आतंकियों को समाप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही आतंकवाद का पुतला फूंका। जम्मू के पहलगाम में नाम धर्म पूछकर जिस तरीके से निदोषों की हत्या की गई वह बेहद निंदनीय है। 




अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पूतला दहन के बाद दिवंगत आत्माओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आत्मीय श्रद्धांजलि (खिराजे अकीत) पेश की। इस दौरान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद...., पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ ही देश विरोधी ताकतो की निंदा करते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता का संकल्प लिया। 



इस दौरान जुबैर अहमद मदनी, परवेज विनर, बाली घोसी, मुश्तफा अहमद हाथी वाले, जाहिद शेख, हाजी अकरम दादू, हाजी गब्बर कुरैशी, आवेश पठान, राजा बोस, हाजी आबिद खान, हफीज घोसी, जाकीर घोसी, अशोक शर्मा, केके पंजाबी, यामीन शेख, रिजवान शेख, इमरान दर्पण जावेद कुरैशी, शाहनवाज शेख, गोलू चाइना, राजू राणा, अजहर शेख, साहिल शेख सहित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व जिला वक्फ कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग