नगर जनहित सुरक्षा समिति ने पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कर रखे सकोरे।

-सकोरो में प्रतिदिन पानी डालने का भी सदस्यों ने लिया संकल्प 



भारत सागर न्यूज/देवास। नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा जनहित के सेवा कार्यो के साथ ही पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था की गई। समिति द्वारा रविवार को मां चामुंडा पहाड़ी पर रपट मार्ग, सीढ़ी  मार्ग एवं पहाड़ी क्षेत्र में पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पेड़ों पर सकोरे पानी से भर कर रखे गए व उनके दाना पानी की व्यवस्था की गई। 




सकोरो में प्रतिदिन पानी डालने का भी संकल्प समिति सदस्यों द्वारा लिया गया। सकोरे व्यवस्थित स्थान पर रखे गए हैं जहां आसानी से सकोरो में पानी डाला जा सके। सकोरे व दाना पानी की व्यवस्था करने के बाद मां चामुंडा पहाड़ी पर आने वाले भक्तों, शहर के नागरिकों को भी पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सकोरे में पानी डालने के लिए प्रेरित किया गया। 



मां चामुंडा पहाड़ी सहित गार्डनों व जिस क्षेत्र में पक्षियों के झुंड हो ऐसी व्यवस्थित जगह रखे जा रहे है। इस पुण्यमय अवसर पर समिति के अनिल सिंह बेस , विनोद सिंह गौड़, सुनील सिंह ठाकुर, 



विजय सिंह तंवर, सुभाष वर्मा, सुरेश रायकवार,सत्यनारायण यादव, उमेश राय, अनूप दुबे, तकिउद्दीन काजी,दीपक मालवीय  का पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग