पहलगाम में आतंकी घटना से शहर शहर-गांव गांव फैला आक्रोश...
- नगर भाजपा ने कॉलोनी चौराहे पर किया आतंकवाद एवं पाकिस्तान के पुतले का दहन
भारत सागर न्यूज/आष्टा( रायसिंह मालवीय ) । 22 अप्रैल की शाम को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष,निहत्थे पर्यटकों से उनका धर्म पूछ कर,उनकी पहचान देख कर चुन चुन कर गोलियों से भून कर मौत के घांट उतारने की कायराना आतंकी घटना से पूरा देश आक्रोशित है । पूरे देश मे उक्त घटित आतंकी घटना को लेकर शहर शहर,गांव गांव में विरोध प्रदर्शन,पुतला दहन के कार्यक्रम हो रहे है ।
आज आष्टा में भी उक्त आतंकी घटना जिसमे हमारे साथी,हमारे ही भाई बहनो को मौत के घाट उतारने को लेकर सर्वत्र आक्रोश नजर आया । आज नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमति अंजली विशाल चौरसिया के नेतृत्व में नगर भाजपा द्वारा शाम 05 बजे कालोनी चौराहे पर पाकिस्तान व आतंकवादीयो का पुतला दहन कर जम कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,नगर भाजपा अधयक श्रीमति अंजली विशाल चौरसिया,गिरजाकुशवाह,कृपालसिंह ठाकुर,संजीव पांचम, धनरूपमल जैन,कालू भट्ट,भुरू खा,देवकरण पहलवान,बलवीर ठाकुर,रवि शर्मा,
हरेन्द्र ठाकुर,मनीष धारवा,मोहित सोनी,हरेन्द्र ठाकुर,बाबूलाल मालवीय,अनिल धनगर,कमलेश जैन,सुरेश परमार,राधेश्याम अलेरिया,ऋषि विश्वकर्मा,अर्जुन ठाकुर,सुमित मेहता सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्तिथ रहे ।
Comments
Post a Comment