स्व. भुवानसिहं पटेल का श्रद्धांजलि समारोह में समाज की गोरवान्वित संस्थाओ को भेंट की दानराशि



भारत सागर न्यूज/देवास। स्व. भुवानसिहं पटेल का श्रद्धांजलि समारोह विगत दिनों आयोजित किया गया। जिसमें सांसद शंकरलाल लालवानी, अखिल भारतीय क्षत्रिय कलौता समाज अध्यक्ष सुरेश पटेल, सत्यनारायण पटेल, विशाल पटेल, पूर्व विधायक, अखिल भारतीय क्षत्रिय कलौता समाज राधा-कृष्ण मंदिर टस्ट उज्जैन अध्यक्ष पदमसिहं पटेल, देवास छात्रावास टस्ट अध्यक्ष छतरसिहं केलवा, राधेश्याम पटेल (भिचौली मर्दाना), रामसिंह पटेल, शंकरलाल सरपंच, मेसरसिहं जागीरदार, लक्ष्मीनारायण बण्डावाले, रामसिंह पंवार सहित गणमान्यजनों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 




साथ ही स्व. श्री पटेल सुनेरसिंह जागीरदार की ज्येष्ठ पुत्र स्व. पटेल भुवानसिंह जागीरदार की स्मृति में समाज की गोरवान्वित संस्थाओ को कैलाशचन्द्र चौहान छोटे भाई एवं दिनेशसिंह चौहान, राजेशसिंह पटेल चौहान के पिताजी एवं महेंद्रसिंह चौहान (पप्पू), निलेश चौहान के बड़े पापा एवं मेगराजसिंह (मोहित), विजयराजसिंह, अभयराजसिंह के दादाजी की स्मृति में दान राशि भेंट की गई। श्री क्षत्रिय कलोता समाज राधाकृष्ण मंदिर पारमार्थिक ट्रस्ट उज्जैन को 12,51000/- राशि की पूर्व में और वर्तमान में 1,00,000/- रूपये  कुल राशी 13,51,000/-, 




श्री आनंद धर्मशाला ट्रस्ट क्षत्रिय कलोता समाज अयोध्या को 11,00,000/- लाख रुपये और वर्तमान में 100000/- रूपये कुल राशी 12,00,000/-, श्री गणेश मंदिर भिचोली हप्सी को 3,21,000/- रूपये, श्री क्षत्रिय कलोता समाज धर्मशाला ओमकारेश्वर को 21000/-, श्री आनंद धर्मशाला ट्रस्ट क्षत्रिय कलोता समाज हरिद्वार को 2,51000/- हजार रूपए की राशि पूर्व में एवं 21000/- हजार रूपये वर्तमान में कुल 2,72,000/- रुपये, श्री राम मंदिर भिचोली हप्सी को 2,50,000/- पूर्व में और 21000/- हजार रूपये वर्तमान में कुल राशि राशी 2,71,000/- रूपये, 




श्री सांवरिया सेठ क्षत्रिय कलोता समाज धर्मशाला मंड्फिया 2,50,000/- पूर्व में और 21000/- हजार रूपये वर्तमान में कुल राशी 2,71,000/- रूपये, छात्रावास एवं पारमार्थिक ट्रस्ट देवास को 21000/- हजार रुपये, श्री कलोता कल्याण ट्रस्ट जलोदिया पंथ को 21000/- हजार रुपये, श्री क्षत्रिय कलोता समाज छात्रावास धर्मशाला खातेगांव को 21000/- हजार रुपये, श्री क्षत्रिय कलोता समाज छात्रावास भेरुदा (नर्सुलागंज) को 21000/- हजार रुपये, श्री क्षत्रिय कलोता समाज कलिका धाम गोमटगिरी को 21000/- हजार रुपये दान स्वरूप भेंट की गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व