देवास जिले के ग्राम पीपल्याबक्सु में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया फिवर सर्वे...
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 23 अप्रैल 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि देवास जिले के ग्राम पीपल्याबक्सु निवासी व्यक्ति के कोविड-19 पॉजिटीव आने पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम पीपल्याबक्सु में मरीज के परिवार जन की काँटेक्ट ट्रेसिंग व ग्राम में फिवर सर्वे (सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम) के मरीजों की जांच करने घर-घर पहुंचे।
कोविड-19 पॉजिटीव व्यक्ति वर्तमान में अरविन्दो अस्पताल इन्दौर के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती एवं उपचाररत है उनका परिवार भी उनके साथ है परिवार में एक बालक, एक बालिका और पत्नी है। ग्रामवासियों ने जानकारी दी की व्यक्ति को अन्य शारीरिक बीमारी के उपचार के लिए इन्दौर गये थे।
ग्राम में फिवर सर्वे किया गया जिसमें कोई भी व्यक्ति सर्दी, खांसी या बुखार से पीडित नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी को सर्तक रहने और किसी व्यक्ति को सर्दी,
खांसी, बुखार या जुकाम जैसी शिकायत होने पर तुरन्त आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्य कार्यकर्ता को जानकारी देने के लिए कहा।
Comments
Post a Comment