बाबासाहेब का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । जनसभा एवं महारैली का हुआ आयोजन....
भारत सागर न्यूज/कुसमानिया। महान समाज सुधारक एवं संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर डॉ. बी. आर. अंबेडकर जन सेवा समिति ग्राम थूरिया के तत्वाधान में जनसभा एवं महारैली का आयोजन किया गया। बाबा साहब एवं महापुरुषों के चित्रों के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित कर माल्य अर्पण किया गया । विचार संगोष्ठी के माध्यम से बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया ।
समाज सेवी यशवंत मालवीय डाबरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बाबा साहब ने सर्वहारा वर्ग का भला किया है उन्हें किसी एक वर्ग तक सीमित करना बाबा साहब का अपमान है, आपने शिक्षा और सामाजिक न्याय पर भी जोर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं महेश तमोलिया में अपने वक्तव्य में सामाजिक एकता एवं बाबा साहेब के विचारों को जीवन मे प्रतिसाध करने की बात कही । विचार संगोष्ठी के पश्चात वहन रैली के माध्यम से जागठा, सिया, कुसमानिया, कतलाय, जंजालखेड़ी होते हुए कन्नौद पहुंचकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ।
वहन रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन मदनलाल गुणवान के द्वारा किया गया एवं आभार बालमुकुंद गौतम के द्वारा मना गया । इस कार्यक्रम में संतोष बाडवाल, नारायण गुणवान, लाडसिंह आचार्य, संतोष बड़ोदिया, ओमप्रकाश गुणवान, शिवनारायण बरकानिया, नर्मदा प्रसाद मालवीय, राहुल मराठा, जितेंद्र धुर्वे, महेंद्र गुणवान, जितेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment