शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्यप्रदेश पदाधिकारियों ने नागदा पहुंच कर ग्रेसीम बिरला के श्रमिकों के ऊपर झूठे आवेदन के बदले निष्पक्ष जांच मांग को लेकर बिरला ग्राम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।




भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे नागदा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश द्वारा शिवसेना जिला उपाध्यक्ष ध्रुव रघुवंशी व अन्य पदाधिकारीयो  के ऊपर साजिश कर झूठा प्रकरण दर्ज करवाने के झूठे आवेदन  की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शिवसेना 




मध्यप्रदेश कार्यकारी राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ युवा शिवसेना राज्य प्रमुख प्रभात पुरानिया शिवसेना प्रदेश संगठन प्रमुख पंडित चरित्र शर्मा  उज्जैन संभाग प्रमुख विकास शर्मा शिवसेना उज्जैन जिला प्रमुख प्रवीण शर्मा सहित कई पदाधिकारियों  की इन्दरसिह आंजना जितेंद्र सिह 



कल्लुखेड़ी मोहन पांडे लखन चौहान विकास निहोरे रामकिशोर शर्मा सुरेश शर्मा कमल राजेश आदि कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में शिवसेना उज्जैन ग्रामीण संभाग प्रभारी विजय चावला, शिवसेना उज्जैन ग्रामीण जिला प्रमुख जितेंद्र कुमार भाट के नेतृत्व में बिरला ग्राम नागदा  थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग