शराब की दुकान सामाजिक और धार्मिक स्थल से अन्य जगह स्थापित की जाए

-मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट ने जिला आबकारी अधिकारी दिया ज्ञापन




भारत सागर न्यूज देवास। सामाजिक और धार्मिक स्थल से शराब दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया। सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोडाने ने बताया कि एबी रोड स्थित सेनेश्वर महादेव मंदिर श्री मालवी सेन समाज धर्मशाला के पास एक शराब की दुकान हमारे सामाजिक एवं धार्मिक स्थल के समीप स्थित है।
 



यह दुकान न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है, बल्कि इससे समाज में नशे की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है। पूर्व में भी दुकान को हटाने हेतु समय समय पर आवेदन दिए गए हैं। वर्तमान में पुन: निवेदन हैं कि उक्त शराब दुकान को स्थानांतरित जगह पर ही खोला जाए। इस शराब दुकान के कारण स्थानीय लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पडेगा। 




धार्मिक स्थल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं, महिलाओं और बच्चों को असुविधा होती है। शराब पीकर लोग असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं, जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बनता है। युवाओं और बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। 




समाजजनों ने मांग की है कि जनहित और समाज की शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शराब की दुकान को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित की जाए। इस दौरान रामेश्वर नागेश, कचरूलाल वर्मा, हेमंत वर्मा, जगदीश नागेश, कैलाश वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, अजय वर्मा, राकेश बोडाने, अशोक चौहान, अशोक वर्मा, शंकरलाल वर्मा, जीतु चौहान, अनिल वर्मा सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व