बे मौसम ने बढ़ाई चिंता अचानक हुए बदलाव से गेहूं तुलाई में हो रही दिक्कत

-परिवहन विभाग भी नहीं कर रहा मदद




भारत सागर न्यूज/खाचरोद।इन दिनों गेहूं तुलाई का कार्य जारी है किसान जो की अपना गेहूं लेकर सोसायटियों में आ रहे है खाचरोद तहसील के गांव नरेडी पाता में तुलाई के दौरान अचानक मौसम ने करवट ली है और सोसायटी में गेहूं तुलाई तो हो रही है



परंतु गेहूं खुले में रखा है और मौसम बदलाव के चलते अब सोसायटी अधिकारियों को गेहूं खराब होने की चिंता सताने लगी हैं वहीं सोसायटी सेकेट्री भगवती चरण शर्मा का कहना है की हमने परिवहन विभाग में कई बार फोन लगाया परन्तु परिवहन विभाग ने हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया 




परिवहन विभाग द्वारा वाहन की व्यवस्था नहीं की जा रही जिससे अनाज भीगने का खतरा मंडरा रहा है और कई क्विंटल गेहूं खुले खेतो में पड़ा है जिससे अनाज भीगने का खतरा बना हुआ है 



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व