आज से शहर में शराब बंदी काल भैरव में नहीं मिलेगी शराब शहर के बाहर मिलेगी शराब



भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा। उज्जैन में एक अप्रैल से शराब बंदी हो जायेगी। वहीं काल भैरव मंदिर में मदिरा का भोग लगता रहेगा।इसकी व्यवस्था मन्दिर समिति द्वारा किया जायेगा। 



प्रदेश की मोहन सरकार द्वारा एक अप्रैल से प्रदेश के 17 शहरों में पूर्ण रूप से शराब बंदी की जा रही है। इस में उज्जैन शहर भी शामिल हैं। यहां भी आज से शराब नहीं बिकेगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आज से शहर की सभी शराब दुकानें बंद हो जायेगी। 



अब शराब शहरी सीमा के बाहर मिलेगी। वहीं बार मैं भी शराब नहीं बिकेगी। इसके अलावा काल भैरव मंदिर के समीप स्थित शराब दुकानें भी बंद हो जायेगी। 



यहां भगवान को लगने वाला मदिरा का  भोग मन्दिर समिति द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व