पुलिस उज्जैन की आरोपियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही लगातार जारी।

▪️थाना बिरलाग्राम पुलिस टीम द्वारा धारदार हथियारों के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। 
▪️आरोपी के कब्जे से 02 धारदार तलवार , 03 खटकेदार चाकु एवं 01 अन्य चाकु को किया जप्त। 
▪️आरोपी के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट अधिनियम के तहत किया अपराध पंजिबद्ध । 
▪️घटना विवरण एवं पुलिस कार्यवाही -




भारत सागर न्यूज/उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन के द्वारा अवैध मादक पदार्थ , अवैध शराब , जुंआ , अवैध शस्त्र के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाकर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है । उसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन तथा मयूर खण्डेवाल अति.पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला उज्जैन एंव बृजेश श्रीवास्तव नगर पुलिस अधीक्षक नागदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना बिरलाग्राम उनि जितेन्द्र पाटीदार को मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर सउनि सरदार सिंह व फोर्स को रवाना कर खजुरवाले बाबा के पास देवनारायण मंदिर के पिछे जी-ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम के पास भेजा था । 




जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिए का एक व्यक्ति कही जाने के लिए खड़ा दिखा , जिसे हमराही फोर्स तथा पंचानो की मदद से पकड़ा, जिसके हाथ में लिये सफेद कलर की कट्टी को चेक करते उसमें दो तलवार , तीन खटकेदार चाकु एवं एक लाईट वाला चाकु मिले । उस व्यक्ति से उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम सचिन पिता राजेन्द्र उर्फ बाबु गिरी उम्र – 19 साल निवासी जी – ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम का होना बताया ।
 



आरोपी से हथियार रखने के लाईसेंस के बारे में पुछते , कोई लाईसेंस नहीं होना बताया । आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से मौके पर जप्ती की कार्यवाही करते हुए उसको गिरफ्तार किया गया । आरोपी से हथियार लाने के स्त्रोत के बारे में पुछताछ की जा रही हैं । 

▪️जप्त संपति का विवरण -   गिरफ्तार आरोपी सचिन पिता राजेन्द्र उर्फ बाबु गिरी उम्र – 19 साल निवासी जी – ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम से दो तलवार , तीन खटकेदार चाकु एवं एक लाईट वाला चाकु की बरामदगी के आधार पर थाना बिरलाग्राम पर अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । 



▪️गिरफ्तारअभियुक्त का विवरण व आपराधिक रिकार्ड-

1-
आरोपी सचिन पिता राजेन्द्र उर्फ बाबु गिरी उम्र – 19 साल निवासी जी – ब्लॉक टापरी बिरलाग्राम के विरुद्ध पूर्व में जी.आर.पी. थाना नागदा मे धारा 379,201,34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजिबद्ध है। 

कार्यवाही में मुख्य भुमिका – उनि जितेन्द्र पाटीदार थाना प्रभारी थाना बिरलाग्राम , सउनि सरदार सिंह , प्रआर. भेरुलाल वर्मा , आर. संदीप यादव (आसूचना संकलन) , आर. जितेन्द्र कुमारा सिंह सेंगर (आसूचना संकलन) , आर. अर्जुन सौलंकी  ।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग

देवास जिले के खेल गांव देहरिया साहू की बेटी सुदीक्षा पाटीदार करेगी बैंकॉक थाईलैंड में देश का प्रतिनिधित्व