BCCI Central Contract 2024-25: रोहित-कोहली टॉप ग्रेड में कायम, अय्यर-किशन की धमाकेदार वापसी! कौन चमका, कौन फिसला? देखें पूरी लिस्ट”



 नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 सीज़न के लिए केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा कर दी है। अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, और रविंद्र जडेजा को एक बार फिर से A+ ग्रेड में बरकरार रखा गया है। वहीं, हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो गई है।

🔹 A+ ग्रेड में तीन सुपरस्टार्स

A+ ग्रेड में BCCI ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है:

  • रोहित शर्मा (वनडे और टेस्ट कप्तान)

  • विराट कोहली

  • रविंद्र जडेजा

इस श्रेणी के खिलाड़ियों को सालाना ₹7 करोड़ की सैलरी दी जाती है। ये तीनों खिलाड़ी लगातार भारतीय टीम के लिए मैच विजेता साबित होते आए हैं।

🔸 अय्यर और किशन को दूसरा मौका

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई ने C ग्रेड में जगह दी है। कुछ समय पहले इन्हें अनुशासन और चयन के मुद्दों के चलते कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। अब उनकी वापसी इस ओर इशारा करती है कि बोर्ड ने उन्हें सुधार का अवसर दिया है।

📋 अनुमानित कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड्स:

  • A+ ग्रेड (₹7 करोड़): रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा

  • A ग्रेड (₹5 करोड़): जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी

  • B ग्रेड (₹3 करोड़): हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शुबमन गिल

  • C ग्रेड (₹1 करोड़): श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह आदि

⚠️ BCCI का कड़ा संदेश

BCCI ने यह स्पष्ट किया है कि प्रदर्शन के साथ-साथ अनुशासन और टीम के प्रति प्रतिबद्धता को प्राथमिकता दी जाएगी। यह फैसला खिलाड़ियों को यह संदेश देता है कि चयन केवल प्रतिभा से नहीं, बल्कि समर्पण और प्रोफेशनल रवैये से भी होता है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग