आबकारी विभाग सोता रहा और भौंरासा पुलिस ने पोलाय जागीर से पकड़ी 41 पेटी शराब ,,,,,,,,,
-आबकारी विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल,,,,,,
-ऑपरेशन प्रहार के तहत भौरासा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई,,,,,,
-अवैध शराब की कीमत 1,लाख 23 हजार बताई जा रही है,,,,
-लहसुन के बगदे में छुपा कर रखी थी अवैध शराब की पेटीया,,,,,
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव। वित्तीय सत्र 31 मार्च को खत्म हो चुका है और पूर्व की शराब दुकानों पर स्टाक को लेकर कुछ जगह स्टाक निकालने के लिए योजना भी लागू की गई थी कुछ जगह पर एक पर एक फ्री की योजना भी चलाई गई तो वहीं कई कम दामों पर शराब विक्रय किया गया तो वहीं भौरासा क्षेत्र की शराब दुकानों में भी छूट दी गई तो लोग बड़ी तादात में शराब ले जाते हूए दिखाई दिए जबकि आबकारी नियम के मुताबिक ज्यादा माल एक ही व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता है इस पर भी सोशल मीडिया पर कई कमेंट शराब ठेकेदार को लेकर किए गए विक्रय को लेकर किए जा रहे थे और कहां गया कि शराब ठेकेदार द्वारा पुराने स्टाफ को निपटने के उद्देश्य से छूट दी गई और नियम से ज्यादा शराब एक साथ एक-एक व्यक्ति ले गए
और आबकारी विभाग कुंभकरण की नींद में सोया रहा चुपचाप चुप्पी साधे बैठा रहा जिससे यह साबित हुआ कि की आबकारी विभाग केवल छोटे-मोटे कैसे बनाकर प्रेस नोट निकाल कर अपनी इति श्री कर लेता है व अपने खानापूर्ति कर लेता है जिसका जीता जागता उदाहरण आज 2 अप्रैल की रात में ऑपरेशन प्रहार” के तहत भौंरासा पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही की गई जिससे आबकारी विभाग की पोल खुल गई जहां भौंरासा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 अप्रैल की रात को भौंरासा पुलिस ने दबिश देकर 41 पेटी कुल 369 लीटर अवैध देशी शराब कीमत 1,23,000/- रुपये को जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 02.04.2025 की रात्रि 03.30 बजे करीब थाना प्रभारी भौरासा श्रीमती प्रीति कटारे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने साथ शराब की कुछ पेटियां लहसुन के बगदे में छुपाकर अपने घर के पीछे वाले खेत में बैठा है जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी भौरासा मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम पोलाय जागीर पहुंचे जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त हुलिये के आरोपी संदीप पिता दिनेश चौधरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पोलाय जागीर थाना भौरासा के कब्जे से 41 पेटी देशी शराब मात्रा 369 लीटर कीमत 1,23,000/- को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना
भौरासा में अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया गिरफ्तार आरोपी संदीप पिता दिनेश चौधरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पोलाय जागीर थाना भौरासा को ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिले भर में लगातार कार्यवाही की जारी है ! उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रीति कटारे,उनि नरेंद्र सिंह भदौरिया,सउनि संजय तंवर, सउनि राकेश सिंह, सउनि रवि वर्मा, प्र.आर.755 अशोक चौहान, आर.912अरुण रावत,आर. 828पंकज खत्री, आर.563 जोजन सिंह राजपूत, आर.355 उमेश सिंह भदौरिया, साइबर सेल प्र.आर.शिवप्रताप सेंगर एवं सचिन, सै.314 मुकेश पटेल, सै.97 अनोखीलाल पटेल की भूमिका रही !
Comments
Post a Comment