सेन जयंती महोत्सव: 22 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा, महाआरती 25 अप्रैल को।




भारत सागर न्यूज/देवास। सेन समाज एवं सेन युवा संगठन के तत्वाधान में श्री सेन जयंती महोत्सव विविध आयोजनों के साथ भव्य रूप से मनाई जाएगी। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि सेन जयंती महोत्सव अंतर्गत 22 अप्रैल, मंगलवार को शोभायात्रा एवं भण्डारे का आयोजन होगा। शाम 5 बजे मालवी सेन समाज धर्मशाला से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकलेगी। 



यात्रा पश्चात धर्मशाला में भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा। 25 अप्रैल, शुक्रवार को प्रात: 8 बजे सभी समाजजन बडी संख्या में एकत्रित होकर सिविल लाईन स्थित संत सिरोमणि सेन जी महाराज की प्रतिमा स्थल पर पहुंचेंगे। जहां गुरू महाराज की महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण होगा। 



समाजजनों द्वारा कार्यक्रम को लेकर जोर-सोर से तैयारी की जा रही है। समाज के युवा सेन समाजजनों के घर-घर व दुकान-दुकान पहुंचकर आयोजन में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित कर रहे है। समाज वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजनो को सफल बनाने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग