फोन पर निःशुल्क कोडिंग सीख, ज़िले की सरकारी स्कूलों के 07 बच्चों को सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास
------------
------------
भारत सागर न्यूज/देवास। 06 अप्रैल 2025/सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा के 07 होनहार विद्यार्थियों ने मोबाइल से कोडिंग सीखकर देवास स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी IT Geeks में नौकरी हासिल की है। यह संभव हुआ CodeYogi Foundation द्वारा संचालित ‘Coding for All’ कार्यक्रम के तहत, जो पिछले वर्ष जिला प्रशासन की पहल पर शुरू किया गया था
कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि सरकारी स्कूलों के छात्र बिना लैपटॉप और बिना कोचिंग, केवल मोबाइल के ज़रिए कोडिंग जैसे तकनीकी हुनर सीख सकें। इस पहल से देवास ज़िले के 17,500 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया।
चयनित छात्रों को कंपनी में इंटर्नशिप का अवसर मिला है, जिसमें सफल प्रशिक्षण के बाद उन्हें पूर्णकालिक नौकरी भी दी जाएगी। साथ ही, IT Geeks उनकी पूरी स्नातक पढ़ाई का ख़र्च भी वहन करेगी। चयन प्रक्रिया में इन छात्रों ने दो राउंड के इंटरव्यू भी सफलतापूर्वक पास किए।
शनिवार को सीईओ ज़िला पंचायत हिमांशु प्रजापति एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने इन छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किए और जिले के सभी प्राचार्यों के समक्ष सम्मानित किया। अधिकारियों ने इस मौके पर अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “हुनर और लगन से बिना डिग्री के भी उज्ज्वल करियर संभव है।इसके अलावा, कोर्स अच्छे से पूरा कर लेने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को प्रमाणपत्र भी दिए गए।
Comments
Post a Comment