विकासनगर ब्रिज पर 06 पाईंटो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए और फीडबैक पुलिस कंट्रोल रूमपर दें ऋतुराज सिंह
जिला जनसम्पर्क कार्यालय देवास
- सभी सहायकमार्ग जो मुख्य सड़क से मिलते हैं, उनपरस्पी डब्रेकर एवं संकेतकलगायें
- सभी सहायकमार्ग जो मुख्य सड़क से मिलते हैं, उनपरस्पी डब्रेकर एवं संकेतकलगायें
- बीचरो डपर गाडिया खड़ी करने वालों और ओवर स् पीडमें गाडी चलाने वालों पर फाइनलगाने की कार्यवा ही करें
- कैलादेवी और विकासनगर चौराहे पर सिग्नल लगाने के निर्देश
- सड़क सुरक्षा समिति एवं राष्ट्रीयस्वच्छ वायु कार्यक्रम की बैठक कलेक् टर ऋतुराज सिंह की अध् यक्षता में हुई आयोजित
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 23 अप्रैल 2025/ सड़क सुरक्षा समिति एवं राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की बैठक कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक पुनीत विकासनगर ब्रिज पर 06 पाईंटो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए और फीडबैक पुलिस कंट्रोल रूमपर दें ऋतुराज सिंह नगर निगम कमिश्नर रजनीश कसेरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक एच एन बाथम, ट्रैफिक टीआई पवन बागड़ी सहित नगर निगम, उद्योग, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी एवं अन् य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सड़क सुरक्षा समिति बैठक में कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिये कि सिविल लाइन चौराहा, एमजीएच तिराहा, उज्जैन तिराहा, स्टेशन चौराहा पर लेफ्ट टर्न पर पीडब्ल्यूडी कार्य करें। भोपाल चौराह से सांची पॉइंट को शिफ्ट करें। विकास नगर ब्रिज पर 06 पाईंटो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए और फीडबैक पुलिस कंट्रोल रूमपर दें। कैलादेवी और विकास नगर चौराहे पर सिग्नल लगाये। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी सहायक/ग्रामीण मार्ग जो मुख्य सड़क से मिलते हैं, उस पर स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक लगायें। रसूलपुर चौराहे पर सुगम यातायात की व् यवस् था करें।
रसूलपुर चौराहे से आगे मोटर सायकल वाले जोखिम लेकर रोड क्रॉसिंग कर रहे है। जिससे दुर्घटना की संभावना रहती है, पुलिस कार्यवाही करें। कलेक् टर सिंह ने कहा कि बीच रोड पर मैजिक और गाडिया खड़ी करने वालों और ओवर स् पीड में गाडी चलाने वालों पर फाइन लगाने की कार्यवाही करें। ब्रिजों से प्राइवेट बैनर हटाए। बैठक में बताया गया कि देवास में बस स् टैण् ड के सामने गुरुद्वारा के सामने ज्यादा ट्रैफिक होने एवं स्टेशन रोड से आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए बस स्टैंड पर गुरुद्वारा के सामने का कट पॉइंट बंद करके ट्रैफिक पुलिस चौकी के सामने कट पॉइंट को चालू किया जायेगा।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि रेत मण् डी को निर्धारित स् थान पर स् थापित करें। बकरा मण् डी के लिए भी स् थान निर्धारित करें। बैठक में बताया गया कि चौधरी वेयरहाउस के सामने कई ट्रक अव् यवस्थित खड़े रहते हैं, जिससे मार्ग बाधित होता है और दुर्घटना की संभावना रहती है। जिस पर कलेक्टर सिंह ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी फ्लाय ओवर के नीचे साइड में रोड, डिवाइडरों के दोनों छोर पर ब्लिंकर लाइट लगाये। जिले में ब्लेक स् पॉट चिन्हित कर कार्यवाही करें। धनतालाब घाट पर आए दिन जाम लगने की घटना पर पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए कार्य करें और ब्रिज का कार्य प्राथमिकता से करें। कलेक् टर सिंह ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शिप्रा शुद्धिकरण के लिए दो माह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। शिप्रा शुद्धिकरण में सभी विभाग श्रमदान करें।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की बैठक में कलेक्टर सिंह ने कहा कि स्वच्छ वायु कार्यक्रम अंतर्गत पर्यावरण सुधार के लिए के लिए रोड मेप बनाये। पर्यावरण सुधार के लिए किये जाने वाले उपायों का सख्ती क्रियान्वयन करें। कचरा प्रबंधन, स्वच्छ वायु और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्य करें। प्रदूषण कम करने के लिए संबंधित विभाग कार्य योजना बनाएं। नरवाई जलाने वालों पर अर्थदण् ड की कार्यवाही करें। आरटीओ और ट्राफिक वाहनों की पीयूसी जांच करें। शहर में संचालित तंदूर भट्टी जिसमें लकडी और कोयले का उपयोग हो रहा है, उन पर कार्यवाही करें। ईट भट्टों को शहर के बाहर शिफ्ट करें।
Comments
Post a Comment