प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल 04 अप्रैल को देवास आएंगे
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास, 03 अप्रैल 2025/ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेंद्र शुक्ल दिनांक 04 अप्रैल 2025 को देवास आएंगे। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम अनुसार उपमुख्यमंत्री शुक्ल प्रात: 9.00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 11.30 बजे देवास आएंगे।
इस दौरान वे माताजी की टेकरी पहुंचकर माताजी के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात उपमुख्मंत्री शुक्ल देवास से उज्जैन जिले के घट्टिया में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके पश्चात दोपहर 02.00 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके पश्चात इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे, वहां वे स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इसके पश्चात सायं 6.00 बजे देवास आएंगे।
देवास आगमन के दौरान उपमुख्यमंत्री शुक्ल होटल रामाश्रय विकासनगर देवास में आयोजित बसंल न्यूज के टॉक शो कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Comments
Post a Comment