Posts

Showing posts from April, 2025

सोसायटियों में गेहूं तुलाई का कार्य जारी

-गेहूं तुलवाने आए किसानों के लिए पर्याप्त व्यवस्था भारत सागर न्यूज/खाचरोद। खाचरोद तहसील के गांव चिरौला और भीकमपुर सोसायटियों में गेहूं तुलाई का कार्य निरंतर जारी है और किसान अपना गेहूं लेकर सोसायटियों में पहुंच भी रहे है साथ ही गेहूं तुलवाने के लिए सोसायटी के लिए यहां व्यापक व्यवस्था भी सोसायटियों के लिए की गई है अभी की माने तो यहां करीब दस हजार क्विंटल गेहूं तोला जा चुका है और अभी भी किसान यहां अपना गेहूं लेकर पहुंच रहे है  और समय पर किसानों का गेहूं तोला भी जा रहा है 

कांग्रेस पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने नागदा को जिला न बनाए जाने को लेकर ली प्रेस वार्ता

Image
-वर्तमान बीजेपी विधायक तेज बहादुर सिंह चौहान पर भी साधा निशाना -जिला पुर्नगठन आयोग को जिला बनाने का नही सिर्फ सिफारिश करने का अधिकार है पूर्व विधायक गुर्जर -जानकारी के अभाव में जनता को गुमराह ना करे विधायक चौहान भारत सागर न्यूज/नागदा। नागदा में पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर  ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें गुर्जर ने कहा की तेजबहादुरसिंह चौहान द्वारा व्यापारी संघ के कार्यक्रम में नागदा को जिला बनाने के संबंध में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा जिलो को लेकर पुर्नगठन आयोग का गठन किया गया है जिस कारण व्यवस्था बदली है पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा है कि व्यवस्थाएं बदली है परंतु संविधान नही बदला है जिला बनाने के लिए प्रक्रिया व कानुन नही बदला है परिसीमन आयोग बनने के पश्चात भी शासन के नियम यथावत है आयोग के नाम पर नागदा को जिला नही बनाने का एक षडयंत्र है चौहान क्षेत्र की जनता के बीच अपना मत स्पष्ट करें कि वो नागदा को जिला बनाना चाहते है कि नही?  गुर्जर ने कहा है कि दिनांक 12 मार्च 2024 को एक वर्ष की कार्यावधि हेतू नवीन प्रशासनीक इकार्ठ पुर...

रग्बी प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   चैतन्य टेक्नो स्कूल की छात्राओं ने रग्बी प्रतियोगिता में बाजी मारी। खेल प्रशिक्षक सुनील मालवीय ने बताया कि विगत दिनों 6वीं जिला स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन स्पोट्र्स पार्क, टाटा चौराहा पर हुआ। चैतन्य टेक्नो स्कूल की नीतिका चावड़ा, जेसिका परमार, साक्षी पहाडिय़ा, पूर्वा चावड़ा एवं अभेरी देशपांडे ने स्कूल की टीम का प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय की खिलाडिय़ों का खेल इतना उत्तम रहा की खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। संपूर्ण विद्यालय खिलाडिय़ों की जीत से गौरवान्वित हो उठा। विद्यालय के एजीएम आसीबाबू यदाला, बीडीएम पीएस स्वामी, प्राचार्य ज्योतिर्मय दीकोंडा डीन हरि रेड्डी व अन्य सभी स्टाफ ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी।

सुख-सौभाग्य की कामना के साथ महिलाओं ने की गणगौर माता की पूजा

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   रामनगर में महिलाओं द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामुहिक रूप से गणगौर माता की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। राजरानी धूत ने बताया कि रामनगर स्थित माहेश्वरी जी के यहां आयोजन गणगौर पूजा में महिलाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए सामुहिक रूप से गणगौर उत्सव मनाया गया।  महिलाओं ने श्रृंगार कर चुनरी व लहरिया पहनकर पार्वती और शंकर भगवान के स्वरूप गणगौर की पूजा की और गणगौर को पानी पिलाया। गणगौर प्रतिमा को सिर पर रखकर ढोल के साथ भ्रमण कराया। महिलाओं ने एक-दूसरे को झाले भी भेंट किए। विवाहिताओं ने सुहाग की रक्षा व युवतियों ने अच्छे वर की कामना के लिए शिव-पार्वती की पूजा की।  इस दौरान महिलाओं द्वारा भजन भी किए गए, जिस पर महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर ममता भदादा, तनु माहेश्वरी, संध्या धूत, हर्षला लाठी, चिचाणी भाभी सहित स्थानीय महिलाओं ने गणगौर की पूजा की।

जिला पुर्नगठन आयोग को जिला बनाने का नही सिर्फ सिफारिश करने का अधिकार है: पूर्व विधायक गुर्जर

Image
-जानकारी के अभाव में जनता को गुमराह ना करे विधायक चौहान भारत सागर न्यूज/नागदा जं.। विधायक तेजबहादुरसिंह चौहान द्वारा व्यापारी संघ के कार्यक्रम में नागदा को जिला बनाने के संबंध में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा जिलो को लेकर पुर्नगठन आयोग का गठन किया गया है जिस कारण व्यवस्था बदली है पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा है कि व्यवस्थाएं बदली है परंतु संविधान नही बदला है जिला बनाने के लिए प्रक्रिया व कानुन नही बदला है परिसीमन आयोग बनने के पश्चात भी शासन के नियम यथावत है आयोग के नाम पर नागदा को जिला नही बनाने का एक षडयंत्र है चौहान क्षेत्र की जनता के बीच अपना मत स्पष्ट करें कि वो नागदा को जिला बनाना चाहते है कि नही?  गुर्जर ने कहा है कि दिनांक 12 मार्च 2024 को एक वर्ष की कार्यावधि हेतू नवीन प्रशासनीक इकार्ठ पुर्नगठन आयोग का गठन किया गया है परंतु नये जिले बनाने का अधिकार आयोग को भी नही है आयोग सिर्फ प्रस्ताव व सिफारिश करेगा जिला बनाने का कार्य राजस्व विभाग धारा 13 के अन्तर्गत जिला बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करेगा वो ही प्रक्रिया है जो नागदा को जिल...

नगर में बढ़ी धूम धाम से मनाया गणगौर पर्व

Image
-राजस्थानी वेश भूसा में निकली महिलाएं भारत सागर न्यूज/उज्जैन। मारवाड़ी समाज का प्रमुख लोकप्रिय त्योहार गणगौर महोत्सव आज मनाया गया । इसको लेकर मारवाड़ी समुदाय में खासा उत्साह देखा गया गणगौर पर्व पर खास कर पहले गणगौर को लेकर नवविवाहिता काफी उल्लासित होती है।  गणगौर हाेलिका दहन के अगले दिन शुरू होता है, जो सरहुल पर्व तक चलता है। इस 16 दिवसीय पर्व को मारवाड़ी समाज धूमधाम से सेलिब्रेट करता है। हाेलिका दहन की राख को लाकर मिट्टी के माध्यम से ईशर शंकर और गौरा पार्वती का पिंड बनाकर महिलाएं 16 दिनों तक घरों में पूजती हैं। गणगौर पर्व के दिन पिंड का विसर्जन किया जाता है। आज  महिलाएं इन पिंडो का विसर्जन किया। इस अवसर पर राजस्थानी युवा मंच  द्वारा गणगौर महोत्सव मनाया गया। आज सुबह छह बजे से ही पूजा शुरू हो गई ।  साथ ही गणगौर मिलान और विसर्जन दोपहर दो बजे से से शाम छह बजे चलता रहा मंच द्वारा  गणगौर चल समारोह का भी आयोजन किया गया जो  दोपहर करीब तीन बजे से शाम सात बजे तक चलता रहा सभी लोग इस चल समारोह में शामिल हुए और नगर में निकले चल समारोह का जगह जगह स्वागत किया

ग्राम नेवरी का बंदोबस्त निरस्त कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणजन पहुंचे कलेक्टर के पास

Image
- 4 वर्ष से दर-दर भटक रहे, लेकिन नही हो रहा बंदोबस्त ठीक भारत सागर न्यूज/देवास।  ग्राम नेवरी का बंदोबस्त निरस्त कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणजन मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हाटपीपल्या तहसील के ग्राम नेवरी पटवारी हल्का न. 6 का बंदोबस्त निरस्त किए जाने की मांग विगत 4 वर्षो से कर रहे है,  लेकिन अब तक बंदोबस्त ठीक नही हो पाया है। ग्राम नेवरी का बंदोबस्त मौके पर नहीं जाकर एक कमरे में बैठकर पटवारी नरेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं बंदोबस्त अधिकारी रविन्द्र सिंह कटियार द्वारा रूपयो का लेनदेन कर शासकीय जमीन को निजी बनाया गया है।  इस कारण पूरे गांव नेवरी का नक्शा पुरी तरह से त्रुटिपूर्ण हो गया है। पटवारी एवं बंदोबस्त अधिकारी द्वारा नक्शा बनने के बाद बिना किसी दावा आपत्ति के नक्शे को अमल में ले लिया गया, अमल में आने के पूर्व किसी भी किसान को दावा आपात्त की कोई सुचना नही दी गई।  ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी नरेन्द्र सिंह सिसोदिया पिछले 15 वर्षों से नेवरी में पदस्थ हैं, जबकि शासन के नियमानुसार 3 व...

परमात्मा का नित्य स्मरण करने से मनुष्य की आत्मिक शक्ति पावरफुल हो जाती है- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर पर संस्था की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवानिवृत्त हुए नागरिकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वयोवृध्द समाजसेवी कालूराम नामदेव थे। जिसमें गिरिजा पुरुषोत्तम नामदेव, प्रमिला ठाकरे, शंकर ठाकरे, लक्ष्मीनारायण, कृष्णा नामदेव, शैलजा का ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी द्वारा शॉल,  श्रीफल, पगड़ी व पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। दीदी ने सेवानिवृत्ति पर शुभ आशीष व आशीर्वचन दिए। प्रेमलता दीदी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि परमात्मा का नित्य स्मरण करने से मनुष्य की आत्मिक शक्ति पावरफुल हो जाती है। इसलिए निरंतर परमात्मा की याद में रहो। तो जीवन में आने वाली पहाड़ जैसी समस्याएं भी राई के समान हो जाती है।  परमात्मा का स्मरण करने से मनुष्य में सकारात्मक ऊर्जा आने लगती है।  मानसिक शांति प्राप्त होती है। इस दौरान संस्था से जुड़े भाई बहनों द्वारा सुंदर नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर महिमा, विधि, श्वेता, आयुष, लक्ष्य आदि ने परमात्मा के ...

शराब की दुकान सामाजिक और धार्मिक स्थल से अन्य जगह स्थापित की जाए

Image
-मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट ने जिला आबकारी अधिकारी दिया ज्ञापन भारत सागर न्यूज देवास।   सामाजिक और धार्मिक स्थल से शराब दुकान हटाए जाने की मांग को लेकर मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन दिया। सेन समाज नगर अध्यक्ष महेश बोडाने ने बताया कि एबी रोड स्थित सेनेश्वर महादेव मंदिर श्री मालवी सेन समाज धर्मशाला के पास एक शराब की दुकान हमारे सामाजिक एवं धार्मिक स्थल के समीप स्थित है।   यह दुकान न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है, बल्कि इससे समाज में नशे की प्रवृत्ति भी बढ़ रही है। पूर्व में भी दुकान को हटाने हेतु समय समय पर आवेदन दिए गए हैं। वर्तमान में पुन: निवेदन हैं कि उक्त शराब दुकान को स्थानांतरित जगह पर ही खोला जाए। इस शराब दुकान के कारण स्थानीय लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पडेगा।  धार्मिक स्थल आने-जाने वाले श्रद्धालुओं, महिलाओं और बच्चों को असुविधा होती है। शराब पीकर लोग असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं, जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बनता है। युवाओं और बच्चों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।  समाजजनो...

बच्चे हमारे देश का स्वर्णिम भविष्य है, इन्हें श्रेष्ठतम शिक्षा देना हमारा परम कर्तव्य है

Image
-शामावि महाकाल कॉलोनी में प्रवेश उत्सव मनाया गया,   - भोपाल से पहुंचे अधिकारी भारत सागर न्यूज/देवास। बच्चे हमारे देश का स्वर्णिम भविष्य है । इन्हें श्रेष्ठतम शिक्षा देना हम सभी का परम कर्तव्य है।यह विचार राज्य शिक्षा केंद्र की देवास जिला प्रभारी  ओआईसी नेहा हर्षे ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में मुख्य अतिथि के रूप में  व्यक्त  किए।  प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर एपीसी मुकेश निगम, एपीसी रेनू गुप्ता, बीआरसी किशोर वर्मा, विश्वमित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते, जन शिक्षक आतिश कनासिया, फ्यूचर आईएएस अकादमी के संचालक कमल सिंह तंवर, वरिष्ठ रोटेरियन  सुधीर पंडित उपस्थित थे। प्रवेश उत्सव के इस अवसर पर कक्षा पहली में तीन बच्चों का एडमिशन किया गया । सभी का हार पहना कर तिलक लगाकर स्वागत किया । कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी बच्चों को पुस्तक , स्टेशनरी एवं खेल सामग्री प्रदान की गई। राज्य शिक्षा केंद्र की देवास जिला प्रभारी  ओआईसी नेहा हर्षे ने विद्यालय की गतिविधियों एवं रोबोटिक्स लैब  की जानकारी ली एवं प्रसन्नता प्रकट की। बीआरसी...

नजूल न्यायालय के आदेश के बावजूद निगम द्वारा नही हटाया जा रहा अतिक्रमण, जनसुनवाई में दिया आवेदन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।   नई आबादी स्थित श्री कृष्ण एवं गोगादेव मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के आदेश नजूल न्यायालय द्वारा नगर निगम को दिए गए है। लेकिन निगम के संबंधित अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण अब तक नही हटाया गया।  आदेश के पालन नही करने पर सामाजिक कार्यकर्ता आर.बी. भाई पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन मेंपटेल ने बताया कि न्यायालय तहसीलदार नजूल देवास जिला देवास म.प्र राजस्व प्रकरण क्रं. 01/अ-68/2024-25 म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के अंतर्गत आदेश दिनाक 20/11/2024 को आदेश पारित हुआ है।  प्रकरण में म.प्र. भू-राजस्व सहिता 1959 की धारा 248 (1) के तहत अनावेदक कामरान खान, परवेज खान व इमरान खान पिता अब्दुल मन्नान द्वारा किये गये अत्तिक्रमण हटाने जाने का आदेश पारित किए गए है। अतिक्रमण 7 दिवस के अंदर हटाने के लिये नगर पालिक निगम देवास को पत्र जारी किया गया है।  लेकिन निगम के जवाबदार अधिकारियों द्वारा अब तक आदेश का पालन नही किया गया है। पटेल ने मांग की है कि उप सहायक इंजीनियर यादव एवं उपयांत्रिकी इंदुमती भारतीय को शीघ्र ही अ...

कलेक्टर को कोटवारों ने दिया ज्ञापन, घटिया किस्म की वर्दी व अन्य सामग्री की बजाय राशि दी जाए

Image
भारत सागर न्यूज देवास।  मध्य प्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के बैनर तले देवास जिलेभर के कोटवारों ने सिली-सिलाई वर्दी, गरम कोट, टॉर्च, जुते न लेने एवं सामग्री के बदले राशि दिए जाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय के नेतृत्व में कलेक्टर ऋतुराज सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।  जिला सचिव संतोष शर्मा ने बताया कि मप्र आजाद कोटवार कर्मचारी संघ के निर्देशानुसार एवं तहसील द्वारा निर्णय लिया गया की मप्र शासन द्वारा जो घटिया किस्म सिली-सिलाई वर्दी, गरम कोट, टार्च, जुता आदि सामग्री दी जा रही है।   जिसमें हम कोटवार नही लेना चाहते है। पूर्व से कोटवारों के बैंक खाते में उक्त सामग्री का भुगतान आता था। वर्ष 2025 में मप्र शासन द्वारा वर्दी जो तहसील कार्यालय में आई है वह कोटवारों की नपती से नही बनी हुई है। जिससे वर्दी की फिटिंग एवं साइज कोटवारों में कोटवारों को काफी परेशानी आ रही है।  शासन द्वारा भेजी गई वर्दी सादा कुर्ता जैसी लग रही है। कोटवारों की मांग है कि हमारे बैंक खाते में राशि डाली जाए, जिससे हम हमारे साईज की वर्दी पहनकर अन्य सामग्री भी ले सके। ज्ञापन के दौ...

नवसृजन की नव वर्ष की मानवसेवा पहल

Image
-जैन social मैत्री डायमंड संगिनी ग्रूप द्वारा किया जल मंदीर का शुभारंभ  खाचरौद 💐💐💐💐💐💐 भारत सागर न्यूज/खाचरोद। जैन सोशल मैत्री ग्रुप  डायमंड संगिनी द्वारा नागदा रोड स्थित अन्नपूर्णा माताजी मंदिर नवीन बस स्टैंड पर जल मंदिर (प्याऊ) का शुभारंभ किया   शुभारंभ अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा,सांसद प्रतिनिधि राजेश जटिया ,पार्षद जय जयसवाल एवं संजय नांदेड़ा,  जैन सोशल ग्रूप संस्था के रिजन सहसाचिव विजय बरडिया, झोन कोऑर्डिनेटर मुकेश बुपक्या,जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन,  सचिव भूपेन्द्र छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष भूपेन्द्र नागदा,  धीरज कटारिया, राजेश मूणत, राजेंद्र दलाल एवम जैन सोशल मैत्री ग्रुप अध्यक्ष राजेंद्र नांदेचा की टीम सचिव अरुण लुणावत,विनित छाजेड़,नमित वनवट,. अनिललोढ़ा,.राजेश.चोपड़ा , संगिनी अध्यक्ष अनीता  बरडिया आदि उपस्थित हुए ग्रूप का एकमात्र लक्ष्य की भीषण गर्मी के चलते आने जाने वाले यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध हो सके   प्याऊ के शुभारम्भ अवसर पर  डायमंड संगिनी से अध्यक्ष - सपना  दलाल सचिव - आयुषी  जैन...