कलश यात्रा के साथ माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी नौ दिवसीय महायज्ञ का हुआ
- 2500 से अधिक मातृशक्ति हुई शामिल, कई स्थानों पर हुआ स्वाग
भारत सागर न्यूज/देवास। हिन्दू नववर्ष एवं चैत्रीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर माँ राज राजेश्वरी ललिताम्बा त्रिपुर सुंदरी का नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ श्री राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री मातेश्वरी मंदिर, कामिका महादेव समिति के तत्वावधान में हुआ। आयोजन समिति के संयोजक गुरूप्रीत सिंग ईशर एवं अध्यक्ष ठा. संजय सिंह चौहान ने बताया कि नौ दिवसीय महायज्ञ की शुरूआत रविवार को प्रात: 9 बजे कामिका महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा से हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गायत्रीराजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, जितेन्द्र जायसवाल, नवीन सोलंकी, शुभम चौहान आदि शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत भगवा दुपट्टा ओढाकर किया गया। कलश यात्रा जवाहर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए यज्ञ स्थल नेताजी सुभाषचंद्र बोस ग्राउण्ड जवाहर नगर पहुंचकर सम्पन्न होगी। कलश यात्रा बैण्ड-बाजे, डीजे व ढोल के साथ धूमधाम से निकली। सिर पर कलश धारण करे हुए लगभग 2500 से अधिक मातृशक्ति कलश यात्रा में शामिल हुई।
विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। यात्रा पश्चात यज्ञाचार्य पं. शिव कुमार शास्त्री माँ कामाख्या पीठ, असम एवं पं. बालकृष्णाचार्य धाम अयोध्या द्वारा विधि-विधान से महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा पश्चात महाप्रसादी भण्डारा आयोजित हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
7 अप्रैल तक चलने वाले महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन मण्डल पूजन, ललिताम्बा राज राजेश्वरी श्लोक पाठ प्रात: 8 से 12 बजे तक होगा एवं यज्ञ दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात संगीतमय महाआरती होगी। नौ दिवसीय महायज्ञ में आकर्षण का केन्द्र 100 फीट की गुफा भी तैयार की गई है।
जिसमें माँ राजराजेश्वरी सिद्धीदात्री विराजित की गई है। रात्रि 8 बजे बच्चों एवं शहरवासियों के मनोरंजन हेतु आनंद मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमें कई झूलों के साथ चाट-चौपाटी का आनंद लोग ले सकेंगे। महायज्ञ में यजमान बनने हेतु यज्ञस्थल पर जाकर सम्पर्क कर सकते है।
आयोजन समिति के हेमंत बिसोरे, अंकित सिंह, शंकर भोले, पंकज मतकर, मनीष पांचाल, हेमंत उपाध्याय, भावेश पालीवाल, तुफान सिंह पवार (फौजी), मेहरबान सिंह सोलंकी एवं मनीष कुशवाह आदि ने नगर की धर्मप्रेमी भक्तों से अपील की है कि नौ दिवसीय महायज्ञ एवं आनंद मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सफल बनाए।
Comments
Post a Comment