भटूनी गांव मे जनियार नंदी राजा के निधन पर पूरे गांव में अंतिम संस्कार शवयात्रा बैंड़ बाजे के साथ निकाली
भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। हाटपिपल्या समीप स्थल भटोनी में जनियार नंदी राजा का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें ग्राम वासियों द्वारा जुलूस बैंड बाजा के साथ घर-घर जुलूस निकाला गया जिसमें घर-घर नंदी राजा की पूजा की गई उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया जिसमें पूरे गांव से अनेक लोग अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुवे
मुख्य रूप से गांव के सरपंच अर्जुन सिंह सेंधव द्वारा जानकारी दी गई वह गांव से पूर्व सरपंच बाबूलाल जी मानसिंह जी पटेल लाखन सिंह मंत्री गोपाल सिंह पटेल गब्बर पटेल गजराज सिंह सेंधव कुमेर सिंह सेंधव गुलाब सिंह सेंधव समेत अनेक लोग अंतिम संस्कार में शामिल हूवे ।
Comments
Post a Comment